VIDEO: ट्रक में जम्मू से कश्मीर जा रहे थे आतंकी, नगरोटा में सुरक्षाबलों ने 4 को मार गिराया
Advertisement
trendingNow1788763

VIDEO: ट्रक में जम्मू से कश्मीर जा रहे थे आतंकी, नगरोटा में सुरक्षाबलों ने 4 को मार गिराया

जम्मू के नगरोटा (Nagrota) में गुरुवार सुबह हुए एनकाउंटर (Encounter) में सुरक्षाबलों ने 4 आतंकियों को मार गिराया है.

VIDEO: ट्रक में जम्मू से कश्मीर जा रहे थे आतंकी, नगरोटा में सुरक्षाबलों ने 4 को मार गिराया

जम्मू: जम्मू के नगरोटा (Nagrota) में गुरुवार सुबह हुए एनकाउंटर (Encounter) में सुरक्षाबलों ने 4 आतंकियों को मार गिराया है. नगरोटा टोल प्लाजा के पास हुए एनकाउंटर में ढाई घंटे में ही सुरक्षाबलों ने आतंकियों को ठिकाने लगा दिया. जम्मू कश्मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह ने बताया कि सांबा सेक्टर के जरिए जैश ए मोहम्मद के 4 आतंकी भारत में घुसे. इसके बाद वे चावल की बोरियों से लदे एक ट्रक में सवार होकर पुलवामा-शोपियां जा रहे थे. चूंकि जम्मू कश्मीर में जिला पंचायत चुनावों के चलते चौकसी काफी कड़ी है. इसलिए जगह-जगह नाकाबंदी करके वाहनों की जांच चल रही थी.

  1. सांबा सेक्टर के जरिए भारत में घुसे थे जैश के आतंकी
  2. नगरोटा बन टोल पर पुलिस टीम पर फेंका ग्रेनेड
  3. ढाई घंटे चली मुठभेड़ में 4 आतंकियों को मार गिराया गया

नगरोटा बन टोल पर पुलिस टीम पर फेंका ग्रेनेड
गुरुवार सुबह 4 बजकर 45 मिनट पर आतंकियों को ले जा रहे इस ट्रक को जांच के लिए नगरोटा बन टोल पर जांच के लिए रोका गया. उसी दौरान ट्रक में छिपे आतंकियों ने पुलिस टीम पर ग्रेनेड से हमला कर दिया. आतंकी हमला होते पुलिस टीम ने ट्रक को चारों ओर से घेर लिया. हमले की जानकारी मिलते ही पास की पोस्ट पर तैनात सेना भी तुरंत वारदात स्थाल पर पहुंच गई और आतंकियों के खिलाफ पोजिशन ले ली. किसी अनहोनी को टालने के लिए जम्मू-कश्मीर राजमार्ग को वाहनों के आवागमन के लिए भी बंद कर दिया गया. 

ढाई घंटे चली मुठभेड़ में 4 आतंकियों को मार गिराया गया
करीब ढाई घंटे चली मुठभेड़ के दौरान आतंकियों ने कई बार ट्रक से बाहर निकलने की कोशिश की. लेकिन ट्रक को चारों ओर से घेरे हुए सुरक्षाबलों के जवानों ने उन्हें बाहर नहीं निकलने दिया और हैवी फायरिंग कर उन्हें ट्रक में ही ढेर कर दिया. मुठभेड़ के दौरान जम्मू-कश्मीर पुलिस के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप के 4 जवान मुठभेड़ में घायल हो गए. जिन्हें इलाज के लिए पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया. 

पंचायत चुनाव में खलल डालना चाहते हैं आतंकी
डीजीपी के मुताबिक जैश ए मोहम्मद के ये आतंकी विदेशी थे और यहां पंचायत चुनाव में हिस्सा लेने की तैयारी कर रहे नेताओं को निशाना बनाना चाहते थे. मारे गए आतंकियों के पास बड़ी मात्रा में हथियार और गोला बारूद बरामद किया गया. फिलहाल आतंकियों की शिनाख्त नहीं हो पाई है. पुलिस उनके पुराने इतिहास का पता लगाने में जुटी है.

LIVE TV

ये भी देखे

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news