दिल्ली: कोरोना ने English टीचर को किया मजबूर, पेट पालने के लिए बेचनी पड़ रही सब्जी
Advertisement
trendingNow1701977

दिल्ली: कोरोना ने English टीचर को किया मजबूर, पेट पालने के लिए बेचनी पड़ रही सब्जी

इंग्लिश टीचर का नाम वजीर सिंह है और वह दिल्ली के सरकारी स्कूल में कॉन्ट्रैक्ट पर पढ़ा रहे थे. मई में नौकरी जाने के बाद से वह दिल्ली के सुल्तान पुरी में सब्जी का ठेला लगा रहे हैं.  

 

दिल्ली: कोरोना ने English टीचर को किया मजबूर, पेट पालने के लिए बेचनी पड़ रही सब्जी

नई दिल्ली: कोरोना (Corona-Virus) का कहर लगातार जारी है. इस महामारी ने दिल्ली के एक इंग्लिश टीचर को इतना मजबूर कर दिया है कि उन्हें सब्जी बेचनी पड़ रही है. लॉकडाउन की वजह से पहले उनका स्कूल बंद हुआ और फिर उनकी नौकरी चली गई. पेट पालने के लिए अब ये इंग्लिश टीचर सब्जी बेच रहे हैं.

  1. कोरोना ने English टीचर को किया मजबूर
  2. पेट पालने के लिए बेचना पड़ रहा सब्जी 
  3. दिल्ली के सुल्तान पुरी में लगाते हैं सब्जी का ठेला

इस इंग्लिश टीचर का नाम वजीर सिंह है और वह दिल्ली के सरकारी स्कूल में कॉन्ट्रैक्ट पर पढ़ा रहे थे. मई में नौकरी जाने के बाद से वह दिल्ली के सुल्तान पुरी में सब्जी का ठेला लगा रहे हैं.  

ये भी पढ़ें- आतंक के सरगना के प्रति उमड़ा पाकिस्तानी प्रधानमंत्री का प्रेम, संसद में लादेन को बताया शहीद

वजीर सिंह ने इंग्लिश में MA किया है और इसके अलावा, B.Ed,CTAT,STAT और PGT भी किया है. वजीर सिंह ने बताया कि वो 2014 से दिल्ली के सुल्तानपुरी सर्वोदय विद्यालय में बतौर इंग्लिश गेस्ट टीचर पढ़ाते थे. 8 मई को एक आर्डर आया जिसमें उनकी नौकरी चली गई.

तब से वजीर सिंह 2000 रुपए महीने पर किराए का ठेला लेकर चला रहे हैं. पहले एक क्लास के 1400 रुपए मिलते थे, अब दिन के 300 से 400 रुपए मिल जाते हैं.

LIVE TV-

Trending news