Trending Photos
नई दिल्ली: दिल्ली विधान सभा की पर्यावरण समिति ने सोमवार को बीजेपी शासित नगर निगमों की उनके क्षेत्राधिकार में आने वाली सड़कों की यांत्रिक तरीके से सफाई के प्रति ‘लापरवाही’ बरतने को लेकर खिंचाई की. जिसके बाद बीजेपी और आप नेताओं के बीच बयानबाजी शुरू हो गई.
दिल्ली (Delhi) में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (AAP) की विधायक आतिशी (Atishi) की अगुवाई वाली पर्यावरण समिति के सामने तीनों निगमों के आयुक्त पेश हुए. पर्यावरण समिति के बयान के अनुसार आतिशी ने कहा, ‘यह स्तब्ध कर देने वाली बात है कि दिल्ली के निगम आयुक्तों के पास उनके क्षेत्रााधिकार की उन सड़कों की लंबाई की कोई जानकारी नहीं है, जिनकी यांत्रिक रूप से सफाई होनी है. वे कैसे 'डस्ट फ्री दिल्ली' बनाएंगे?’
ये भी पढ़ें- इतिहास के वो 5 खुफिया रहस्य, जो आज तक नहीं सुलझे
आप विधायक आतिशी ने ट्वीट किया, ‘पर्यावरण समिति ने दिल्ली में बढ़ते धूल के स्तर और वायु प्रदूषण को लेकर एमसीडी आयुक्तों को बुलाया और उनसे स्पष्टीकरण मांगा कि यांत्रिक तरीके से सफाई क्यों नहीं करवाई जा रही? तीनों एमसीडी की लापरवाही स्तब्ध करने वाली है.’
Environment Committee summoned the 3 MCDs today regarding rising dust levels and air pollution in Delhi, and sought explanation as to why mechanical sweeping was not being done
Negligence of all 3 MCDs was shocking! (1/3) pic.twitter.com/DgRbInGV3v
— Atishi (@AtishiAAP) January 4, 2021
इस पर दिल्ली बीजेपी (BJP) के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने कहा कि यह देखकर दुख होता है कि दिल्ली विधान सभा की पर्यावरण समिति हर दूसरे दिन कोई नया मुद्दा उठाकर बीजेपी शासित निगमों के खिलाफ ‘छुपा हुआ राजनीतिक एजेंडा’ चला रही है.
ये भी पढ़ें- 'हलाल' और 'झटका' मीट पर सरकार का बड़ा फैसला, किया ये बदलाव
शंकर कपूर ने आगे कहा कि अगर आतिशी वाकई धूल और प्रदूषण से चिंतिंत हैं तो वो दिल्ली सरकार से पर्यावरण सरचार्ज के तहत वसूल गई धनराशि नगर निकायों को देने को क्यों नहीं कहती हैं ताकि यांत्रिक सफाई हो. वैसे बीजेपी स्वच्छ पर्यावरण के लिए प्रतिबद्ध है.’
LIVE TV