कोरोना की मार झेल रहे टूरिज्म सेक्टर को उम्मीद, इस समय बढ़ेगा कारोबार
Advertisement
trendingNow1746840

कोरोना की मार झेल रहे टूरिज्म सेक्टर को उम्मीद, इस समय बढ़ेगा कारोबार

कोरोना वायरस से बुरी तरह प्रभावित पर्यटन क्षेत्र की उम्मीदें आगामी त्योहारी सीजन पर टिकी हैं. उम्मीद है कि दुर्गा पूजा और दिवाली के दौरान पर्यटन के कारोबार में सुधार आएगा. 

फ़ाइल फोटो

कोलकाता: कोरोना वायरस (Coronavirus) से बुरी तरह प्रभावित पर्यटन क्षेत्र की उम्मीदें आगामी त्योहारी सीजन पर टिकी हैं. उम्मीद है कि दुर्गा पूजा और दिवाली (Diwali 2020) के दौरान पर्यटन के कारोबार में सुधार आएगा. उद्योग के एक निकाय का कहना है कि अब इच्छुक पर्यटकों की ओर से पूछताछ बढ़ रही है.

ट्रैवल एजेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया (TAFI) के पूर्वी क्षेत्र के प्रमुख अनिल पंजाबी ने कहा कि घरेलू और छोटी दूरी के खंड में अब पर्यटक रुचि दिखा रहे हैं. गंतव्यों और सुरक्षा उपायों को लेकर पूछताछ बढ़ी है. हालांकि, यह पूछताछ अभी बुकिंग में तब्दील नहीं हुई है.’ उन्होंने कहा कि कोविड-19 महामारी के बीच लोगों की प्राथमिकताओं में बदलाव आया है.

ये भी पढ़ें:- राज्यपाल से मुलाकात के बाद बोलीं कंगना रनौत- 'मुझे न्याय की उम्मीद है'

पंजाबी ने आगे कहा कि दुर्गा पूजा और दिवाली के समय कारोबार बढ़ेगा, लेकिन यह पिछले वर्षों की तुलना में काफी कम रहेगा. उन्होंने कहा कि अब लोग महामारी के साथ रहना सीख रहे हैं. ऐसे में निश्चित रूप से कुछ लोग जरूरी सुरक्षा उपायों के साथ यात्रा शुरू करेंगे. टूर ऑपरेटर लोगों को पर्यटन स्थलों और वहां सुरक्षा की स्थिति के बारे में पूरी जानकारी उपलब्ध करा रहे हैं. हालांकि, काफी-कुछ इस बात पर निर्भर करेगा कि आगे के दिनों में कोविड-19 की स्थिति क्या रहती है. लोग बुकिंग कराना नहीं चाहेंगे.

LIVE TV

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news