कोरोना प्रोटकॉल तोड़ा तो प्रशासन ने उठाया कड़ा कदम, दिल्ली का Sarojini Nagar Export Market बंद
Advertisement
trendingNow1944558

कोरोना प्रोटकॉल तोड़ा तो प्रशासन ने उठाया कड़ा कदम, दिल्ली का Sarojini Nagar Export Market बंद

कोरोनी तीसरी लहर (Corona Third Wave) का खतरा सिर पर मंडरा रहा है लेकिन लोग फिर भी लापरवाही बरत रहे हैं. बाजारों में भीड़ और कोरोना प्रोटकॉल का उल्लंघन नई आफत को न्योता दे रही है. ऐसे में दिल्ली के सरोजनी नगर एक्सपोर्ट बाजार को बंद कर दिया गया है.

फाइल फोटो साभार: ANI

नई दिल्ली: कोरोना प्रोटोकॉल (Corona Protocol) तोड़ने के मामलों ने तीसरी लहर (Third Wave) की आशंका को और बढ़ा दिया है. प्रधानमंत्री भी लोगों द्वारा बरती जा रही लापरवाही को लेकर चिंता जाहिर कर चुके हैं लेकिन फिर भी लगातार बाजारों में भीड़ की तस्वीरें आ रही हैं. ऐसी ही तस्वीर दिल्ली के सरोजनी नगर एक्सपोर्ट बाजार की सामने आई. बाजार को कोविड प्रोटोकॉल के उल्लंघन के चलते अगले आदेश तक बंद कर दिया गया है.

  1. दिल्ली का सरोजनी नगर एक्सपोर्ट बाजार बंद
  2. कोरोना प्रोटोकॉल के उल्लंघन के चलते एक्शन
  3. इंस्पेक्शन के बाद लिया गया सख्त फैसला

18 जुलाई से बाजार बंद

दरअसल शनिवार शाम प्रशासन ने दिल्ली की सरोजनी नगर मार्केट (Sarojini Nagar Market) का इंस्पेक्शन किया था. इस दौरान प्रशासन ने सरोजनी नगर की एक्सपोर्ट मार्केट में भीड़भाड़ और कोविड प्रोटोकॉल (Corona Protocol) का उल्लंघन पाया. जिस कारण 18 जुलाई से अगले आदेशों तक दिल्ली के सरोजनी नगर की एक्सपोर्ट मार्केट को अगले आदेशों तक के लिए बंद कर दिया है.

सीएम केजरीवाल ने किया आगाह

पिछले कई दिनों में दैनिक मामलों में गिरावट के बावजूद, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने आगाह किया है कि Covid​-19 संक्रमण की तीसरी लहर की आशंका काफी अधिक है और कहा कि उनकी सरकार उससे मुकाबला करने के लिए 'युद्धस्तर' पर तैयारी कर रही है. गौरतलब है कि पिछले हफ्ते, DDMA ने एक वर्क प्लान पारित किया, जिसके तहत महामारी की संभावित तीसरी लहर से निपटने के लिए स्थिति की गंभीरता के अनुसार प्रतिबंधों को लागू किया जाएगा.

यह भी पढ़ें: कोरोना मरीजों को चपेट में ले रही ये गंभीर बीमारी! स्वास्थ्य मंत्रालय ने किया आगाह

दिल्ली में कोरोना का हाल

शनिवार को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोविड-19 के 59 नए मामले सामने आए और इस बीमारी से 4 और लोगों की मौत हो गई, जबकि संक्रमण दर घटकर 0.08 प्रतिशत रह गई. स्वास्थ्य विभाग द्वारा शेयर किए गए आंकड़ों से यह जानकारी मिली. चार लोगों की मौत के साथ ही दिल्ली में कोरोना से दम तोड़ने वालों की संख्या 25,027 हो गई है. शुक्रवार को, दिल्ली में 66 मामले आए थे और एक व्यक्ति की मृत्यु हुई थी. गुरुवार को शहर में 72 मामले आए थे और एक मौत हुई थी.

LIVE TV
 

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news