फेक कॉल सेंटर के जरिए करोड़ों की ठगी, इस तरह बनाते थे लोगों को अपना निशाना
Advertisement
trendingNow1941200

फेक कॉल सेंटर के जरिए करोड़ों की ठगी, इस तरह बनाते थे लोगों को अपना निशाना

दिल्ली में एक फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़ हुआ है. अब तब इसके जरिए 4 करोड़ रुपये से ज्यादा की ठगी की गई है.  ये कॉल सेंटर साउथ दिल्ली के सुल्तान मंडी रोड पर चल रहा था.

फेक कॉल सेंटर के जरिए करोड़ों की ठगी, इस तरह बनाते थे लोगों को अपना निशाना

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में फेक कॉल सेंटर का पर्दाफाश हुआ है. ये लोग हर दिन 6 अमेरिकी नागरिकों को ठगने का काम कर रहे थे. कॉल सेंटर में छापेमारी के बाद 26 कर्मचारियों को गिरफ्तार किया गया है.

  1. ये लोग अब तक 1250 नागरिकों से 4 करोड़ रुपये से ज्यादा की ठगी कर चुके हैं.
  2. कॉल सेंटर साउथ दिल्ली के सुल्तान मंडी रोड पर चल रहा था.
  3. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

 7 महीने से चल रहा था कॉल सेंटर

पुलिस के मुताबिक, ये अवैध कॉल सेंटर 7 महीने से चल रहा था. अब तक ये लोग 1250 अमेरिकी नागरिकों से 4 करोड़ रुपये से ज्यादा की ठगी कर चुके हैं. छापेमारी के बाद 26 कर्मचारियों को गिरफ्तार किया गया, जिसमें 5 महिला कर्मचारी भी शामिल हैं. पुलिस ने 29 कम्प्यूटर भी बरामद किए ​हैं. ये कॉल सेंटर साउथ दिल्ली के सुल्तान मंडी रोड पर चल रहा था.

बड़ी कंपनी के कर्मचारी होने का दिखावा

कॉल सेंटर के लोग अमेजन इंक के कर्मचारी होने का दिखावा कर रहे थे और वीओआईपी कॉलिंग जैसी अवैध तकनीकों का इस्तेमाल कर रहे थे. आरोपियों के कब्जे से जो मोबाइल फोन बरामद किए गए, उनमें एक व्हाट्सएप ग्रुप में कई अमेरिकी लोगों के मोबाइल नंबर थे.

 ग्राहकों के फोन नंबर पर भेजते थे फर्जी मैसेज 

आरोपियों ने पुलिस को बताया कि वे अमेजन के ग्राहकों के फोन नंबर पर फर्जी मैसेज भेजते थे, जिसमें कहा जाता था कि उनकी अमेजन आईडी हैक कर ली गई है और उन्हें जुर्माना भरना पड़ेगा. जब ग्राहक इसके बारे में अधिक जानने के लिए वापस कॉल करता, तो आरोपी उन्हें किसी भी डेस्क ऐप के माध्यम से अमेजन आईडी ठीक करने की बात करते बदले में वो कहते कि गिफ्ट वाउचर लेना पड़ेगा. ये गिरोह हर रोज 6 अमेरिकी नागरिकों को टार्गेट करते थे.

ये लोग अब तक 1250 नागरिकों से 4 करोड़ रुपये से ज्यादा की ठगी कर चुके है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और ये पता लगाने में जुटी है कि इसके पीछे किसका हाथ है.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news