दिल्ली में एक फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़ हुआ है. अब तब इसके जरिए 4 करोड़ रुपये से ज्यादा की ठगी की गई है. ये कॉल सेंटर साउथ दिल्ली के सुल्तान मंडी रोड पर चल रहा था.
Trending Photos
नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में फेक कॉल सेंटर का पर्दाफाश हुआ है. ये लोग हर दिन 6 अमेरिकी नागरिकों को ठगने का काम कर रहे थे. कॉल सेंटर में छापेमारी के बाद 26 कर्मचारियों को गिरफ्तार किया गया है.
पुलिस के मुताबिक, ये अवैध कॉल सेंटर 7 महीने से चल रहा था. अब तक ये लोग 1250 अमेरिकी नागरिकों से 4 करोड़ रुपये से ज्यादा की ठगी कर चुके हैं. छापेमारी के बाद 26 कर्मचारियों को गिरफ्तार किया गया, जिसमें 5 महिला कर्मचारी भी शामिल हैं. पुलिस ने 29 कम्प्यूटर भी बरामद किए हैं. ये कॉल सेंटर साउथ दिल्ली के सुल्तान मंडी रोड पर चल रहा था.
कॉल सेंटर के लोग अमेजन इंक के कर्मचारी होने का दिखावा कर रहे थे और वीओआईपी कॉलिंग जैसी अवैध तकनीकों का इस्तेमाल कर रहे थे. आरोपियों के कब्जे से जो मोबाइल फोन बरामद किए गए, उनमें एक व्हाट्सएप ग्रुप में कई अमेरिकी लोगों के मोबाइल नंबर थे.
आरोपियों ने पुलिस को बताया कि वे अमेजन के ग्राहकों के फोन नंबर पर फर्जी मैसेज भेजते थे, जिसमें कहा जाता था कि उनकी अमेजन आईडी हैक कर ली गई है और उन्हें जुर्माना भरना पड़ेगा. जब ग्राहक इसके बारे में अधिक जानने के लिए वापस कॉल करता, तो आरोपी उन्हें किसी भी डेस्क ऐप के माध्यम से अमेजन आईडी ठीक करने की बात करते बदले में वो कहते कि गिफ्ट वाउचर लेना पड़ेगा. ये गिरोह हर रोज 6 अमेरिकी नागरिकों को टार्गेट करते थे.
ये लोग अब तक 1250 नागरिकों से 4 करोड़ रुपये से ज्यादा की ठगी कर चुके है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और ये पता लगाने में जुटी है कि इसके पीछे किसका हाथ है.