Varanasi News: फर्जी IPS बन महिलाओं से मांगते थे पैसे और करते थे ब्लैकमेल, मोबाइल में मिलीं तस्वीरें
Advertisement

Varanasi News: फर्जी IPS बन महिलाओं से मांगते थे पैसे और करते थे ब्लैकमेल, मोबाइल में मिलीं तस्वीरें

Crime News: दोनों आरोपियों ने अपने व्हाट्सऐप पर IPS अधिकारी की फोटो लगा रखी थी और खुद को अधिकारी बता धमकाते थे और ऑनलाइन पैसे अपने खातों में मंगवाते थे. पुलिस ने दोनों आरोपियों को लगातार मिल रही शिकायत के बाद गिरफ्तार किया.

 

Varanasi News: फर्जी IPS बन महिलाओं से मांगते थे पैसे और करते थे ब्लैकमेल, मोबाइल में मिलीं तस्वीरें

Varanasi Police: वाराणसी पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है जो महिलाओं को ब्लैकमेल कर धोखाधड़ी कर रहे थे. दोनों आरोपियों ने अपने व्हाट्सऐप पर IPS अधिकारी की फोटो लगा रखी थी और खुद को अधिकारी बता धमकाते थे और ऑनलाइन पैसे अपने खातों में मंगवाते थे. पुलिस ने दोनों आरोपियों को लगातार मिल रही शिकायत के बाद गिरफ्तार किया.

पुलिस को जांच में पता चला कि दोनों आरोपी महिलाओं को खासकर टारगेट बनाते थे और उनकी फोटों को एडिट कर भेजते और फिर ब्लैकमेल कर पैसों की मांग करते. पैसे ना देने पर फोटो को वायरल करने की धमकी देते और साथ ही पुलिस कारवाई का भी डर दिखाते. पुलिस के मुताबिक दोनों आरोपी अब तक कई सारी महिलाओं को ब्लैकमेल कर पैसों की ठगी कर चुके हैं.  

पुलिस ने दोनों आरोपियो के पास से मोबाइल फोन जिसके जरिये महिलाओ से ठगी की जा रही थी बरामद किया है. मोबाइल फोन में कई सारी महिलाओं की तस्वीरें मिली हैं. इसके अलावा कई पुलिस अधिकारियों की फोटो मिली है जिनके नाम से धमकाया जाता था और बैंक खातों की जानकारी मिली है जिसमें ठगी के पैसे लिये जाते थे. 

(इनपुट- शुभांग सिंह ठाकुर)

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Trending news