Farmers Protest: यूपी गेट पर गाजीपुर में एक वक्त टकराव के हालात बन गए थे, जब गुरुवार की शाम को प्रदर्शन स्थल पर बिजली की कटौती लगातार की गई. गाजीपुर में किसान नेता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) के नेतृत्व में भारतीय किसान यूनियन (BKU) के सदस्य बीते 28 नवंबर 2020 से धरना दे रहे हैं.
Trending Photos
नई दिल्ली: देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के बॉर्डर पर किसानों का प्रदर्शन लगातार 66वें दिन जारी है. दिल्ली के गाजीपुर बॉर्डर, सिंघु बॉर्डर और टिकरी बॉर्डर पर किसान केंद्र सरकार के तीन कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं. इसके मद्देनजर भारी संख्या में सुरक्षाबलों और पुलिस के जवानों को तैनात किया गया है. किसान आंदोलन (Farmers Protest) का Live Update यहां जानें:
भारतीय किसान यूनियन (BKU) के समर्थक दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर शुक्रवार को एक बार फिर से इकट्ठा होने लगे. इस वजह से भारी संख्या में भीड़ वहां जमा हो गई. हालांकि गाजियाबाद के प्रशासन ने यूपी गेट से प्रदर्शनकारियों को हटने का अल्टीमेटम दिया है. यहां सुरक्षाबल बड़ी संख्या में तैनात किए गए हैं.
इसके अलावा दिल्ली-हरियाणा बॉर्डर पर केंद्र सरकार के 3 कृषि कानूनों के खिलाफ लगातार 66वें दिन किसानों का प्रदर्शन जारी है. वहीं दिल्ली के सिंघु बॉर्डर पर भी किसानों का प्रदर्शन लगातार चल रहा है. बड़ी संख्या में किसान आंदोलनकारी यहां मौजूद हैं. प्रदर्शन को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस के जवानों और सुरक्षाबलों को बॉर्डर पर तैनात किया गया है.
बता दें कि भारतीय किसान यूनियन (BKU) के आह्वान पर पश्चिमी उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के जिले बागपत, बिजनौर, मेरठ, मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर और बुलंदशहर से और ज्यादा किसान आंदोलन (Farmers Protest) में शामिल होने के लिए यूपी गेट पर पहुंच गए हैं.
गौरतलब है कि यूपी गेट पर गाजीपुर में एक वक्त टकराव के हालात बन गए थे, जब गुरुवार की शाम को प्रदर्शन स्थल पर बिजली की कटौती लगातार की गई. गाजीपुर में किसान नेता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) के नेतृत्व में भारतीय किसान यूनियन (BKU) के सदस्य बीते 28 नवंबर 2020 से धरना दे रहे हैं.
ये भी पढ़ें- आखिर 26 जनवरी के बाद भी क्यों नहीं बदला देश का दुर्भाग्य?
गाजियाबाद के डीएम अजय शंकर पांडेय और एसएसपी कलानिधि नैथानी आधी रात के बाद प्रदर्शन स्थल का दौरा करने पहुंचे और हालात की समीक्षा की. अभी मौके पर सुरक्षाबल तैनात हैं.
पुलिस उपाधीक्षक अंशु जैन ने कहा कि सुरक्षाबलों के लगभग तीन हजार जवानों को तैनात किया गया है. इसमें राज्य सशस्त्र बल के अलावा रैपिड एक्शन फोर्स और सिविल पुलिस के जवान शामिल हैं. इन जवानों को गाजीपुर के आसपास तैनात किया गया है.
ये भी पढ़ें- अभिव्यक्ति की आजादी के नाम पर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वालों की अब खैर नहीं
इस बीच उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू, आरएलडी नेता जयंत चौधरी और भीम आर्मी के चीफ चंद्रशेखर आजाद ने राकेश टिकैत से मुलाकात की. समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव और बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने भी किसान आंदोलन को अपनी पार्टी का समर्थन दिया है.
VIDEO