Trending Photos
नई दिल्ली: तीन कृषि कानूनों (Farm Laws) के खिलाफ पिछले लगभग 80 दिनों से जारी किसान आंदोलन (Farmers Protest) के बीच किसान संगठनों द्वारा की जा रही महापंचायत के मद्देनजर बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) ने मंगलवार को पंजाब, हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और राजस्थान के नेताओं के साथ बैठक की.
सूत्रों के मुताबिक इस बैठक में केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर (Narendra Singh Tomar) और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) भी उपस्थित थे. इनके अलावा केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान, भाजपा किसान मोर्चा के अध्यक्ष राजकुमार चाहर, सांसद सत्यपाल सिंह सहित कुछ अन्य नेता इस बैठक में शामिल हुए.
ये भी पढ़ें- किरण बेदी को राष्ट्रपति ने पुडुचेरी के LG पद से हटाया, ये वजह आई सामने
बता दें कि कृषि कानूनों को लेकर सबसे अधिक नाराजगी पंजाब, हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और राजस्थान के किसानों में देखी गई है.
भाजपा सूत्रों के मुताबिक इन राज्यों में हो रही खाप पंचायतों के मद्देनजर यह बैठक बुलाई गई है. दिल्ली की विभिन्न सीमाओं पर डटे किसानों में अधिकांश इन्हीं राज्यों के हैं.
कृषि कानूनों को लेकर किसानों और सरकार के बीच 11 दौर की वार्ता हुई है लेकिन कोई नतीजा नहीं निकल सका.