Farmers Protest: Tractor Parade के दौरान बवाल, Yogendra Yadav के खिलाफ आक्रोश
Advertisement
trendingNow1835776

Farmers Protest: Tractor Parade के दौरान बवाल, Yogendra Yadav के खिलाफ आक्रोश

किसान आंदोलन (Farmers Protest) के बीच किसानों की ट्रैक्टर परेड (Tractor Parade) के दौरान बवाल हो रहा है. दिल्ली के ITO पर किसानों और पुलिस के बीच झड़प हो गई. किसानों ने एक DTC बस को पलटने की कोशिश की पुलिस पर पथराव किया. प्रदर्शनकारी किसान हाथों में लाठी डंडा लेकर पहुंचे थे.

ट्रैक्टर परेड के दौरान दंगे को लेकर सोशल मीडिया पर लोग योगेंद्र यादव से सलाव पूछ रहे हैं.

नई दिल्ली: किसान आंदोलन (Farmers Protest) के बीच किसानों की ट्रैक्टर परेड (Tractor Parade) के दौरान बवाल हो रहा है. दिल्ली के ITO पर किसानों और पुलिस के बीच झड़प हो गई. किसानों ने एक DTC बस को पलटने की कोशिश की पुलिस पर पथराव किया. प्रदर्शनकारी किसान हाथों में लाठी डंडा लेकर पहुंचे थे. पुलिस बैरिकेड्स को तोड़ते हुए किसान आगे जाने लगे तो पुलिस जमीन पर बैठ गई लेकिन फिर भी प्रदर्शनकारी माने नहीं. इस बवाल के चलते दिल्ली के तमाम रास्ते बंद हैं. सड़कों पर अराजकता का माहौल है. बवाल के बाद सोशल मीडिया पर स्वराज इंडिया के योगेंद्र यादव को लेकर लोग गुस्सा जाहिर कर रहे हैं. लोग पूछ रहे हैं, अब योगेंद्र यादव (Yogendra Yadav) कहां हैं जो शांतिपूर्ण प्रदर्शन का दावा कर रहे थे.

योगेंद्र ने किया था ये दावा

दरअसल योगेंद्र यादव (Yogendra Yadav) ने कहा था, '26 जनवरी को किसान अपने दिल की भावना व्यक्त करने अपनी राजधानी के अंदर जाएंगे. एक ऐसी ऐतिहासिक किसान परेड होगी जैसी इस देश ने कभी नहीं देखी होगी. यह शांतिपूर्वक होगी और इस देश के गणतंत्र दिवस परेड (Republic Day Parade 2021) पर या इस देश की सुरक्षा आन-बान-शान पर कोई छींटा नहीं पड़ेगा.'   
 

लेकिन आज हालात अलग हैं. किसानों ने परेड के दौरान जमकर बवाल किया है. किसान दिल्ली के लालकिले पर चढ़ गए. यहां किसानों ने जमकर नारेबाजी की. इन हालातों के बाद लोग योगेंद्र यादव और राकेश टिकैट के प्रति आक्रोश जाहिर कर रहे हैं. 

'यह प्रायोजित दंगा है'
 

 

योगेंद्र यादव का क्या होगा?
 

 

क्या यही है शांतिपूर्ण प्रदर्शन
 

LIVE TV

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news