किसान आंदोलन (Farmers Protest) के बीच किसानों की ट्रैक्टर परेड (Tractor Parade) के दौरान बवाल हो रहा है. दिल्ली के ITO पर किसानों और पुलिस के बीच झड़प हो गई. किसानों ने एक DTC बस को पलटने की कोशिश की पुलिस पर पथराव किया. प्रदर्शनकारी किसान हाथों में लाठी डंडा लेकर पहुंचे थे.
Trending Photos
नई दिल्ली: किसान आंदोलन (Farmers Protest) के बीच किसानों की ट्रैक्टर परेड (Tractor Parade) के दौरान बवाल हो रहा है. दिल्ली के ITO पर किसानों और पुलिस के बीच झड़प हो गई. किसानों ने एक DTC बस को पलटने की कोशिश की पुलिस पर पथराव किया. प्रदर्शनकारी किसान हाथों में लाठी डंडा लेकर पहुंचे थे. पुलिस बैरिकेड्स को तोड़ते हुए किसान आगे जाने लगे तो पुलिस जमीन पर बैठ गई लेकिन फिर भी प्रदर्शनकारी माने नहीं. इस बवाल के चलते दिल्ली के तमाम रास्ते बंद हैं. सड़कों पर अराजकता का माहौल है. बवाल के बाद सोशल मीडिया पर स्वराज इंडिया के योगेंद्र यादव को लेकर लोग गुस्सा जाहिर कर रहे हैं. लोग पूछ रहे हैं, अब योगेंद्र यादव (Yogendra Yadav) कहां हैं जो शांतिपूर्ण प्रदर्शन का दावा कर रहे थे.
दरअसल योगेंद्र यादव (Yogendra Yadav) ने कहा था, '26 जनवरी को किसान अपने दिल की भावना व्यक्त करने अपनी राजधानी के अंदर जाएंगे. एक ऐसी ऐतिहासिक किसान परेड होगी जैसी इस देश ने कभी नहीं देखी होगी. यह शांतिपूर्वक होगी और इस देश के गणतंत्र दिवस परेड (Republic Day Parade 2021) पर या इस देश की सुरक्षा आन-बान-शान पर कोई छींटा नहीं पड़ेगा.'
26 जनवरी को किसान अपने दिल की भावना व्यक्त करने अपनी राजधानी के अंदर जाएंगे। एक ऐसी ऐतिहासिक किसान परेड होगी जैसी इस देश ने कभी नहीं देखी।
यह शांतिपूर्वक होगी और इस देश के गणतंत्र दिवस परेड पर या इस देश की सुरक्षा आन-बान-शान पर कोई छींटा नहीं पड़ेगा। #FarmersProtests pic.twitter.com/U7JZ50gU2a
— Yogendra Yadav (@_YogendraYadav) January 23, 2021
लेकिन आज हालात अलग हैं. किसानों ने परेड के दौरान जमकर बवाल किया है. किसान दिल्ली के लालकिले पर चढ़ गए. यहां किसानों ने जमकर नारेबाजी की. इन हालातों के बाद लोग योगेंद्र यादव और राकेश टिकैट के प्रति आक्रोश जाहिर कर रहे हैं.
'यह प्रायोजित दंगा है'
Where is so called Leader Yogendra yadav who was claiming peaceful tractor rally ? Criminals attacking sitting on Horses and weapons on police , destructions ? Why Delhi police agreed to allow people supported by Pakistan Khalistani
— Alok Mehta (@alokmehtaeditor) January 26, 2021
योगेंद्र यादव का क्या होगा?
Amit Shah ji we didn't vote you to please them,
Just tie Yogendra Yadav and finish this #TractorRally
We all want to see this. pic.twitter.com/p8FJfC8Gzb— कटप्पा (@Katappa00) January 26, 2021
क्या यही है शांतिपूर्ण प्रदर्शन
Yogendra Yadav's Peaceful Protest & Peaceful Farmers pic.twitter.com/ynbq6NHdyx#दिल्ली_पुलिस_लठ_बजाओ
— Ashok Pandey (@ASHOKPBJP)
LIVE TV