Trending Photos
नई दिल्ली: सभी वाहनों में टायर लगे रहते हैं, फिर चाहे वो सड़क पर चलने वाली साइकिल हो या हवा में उड़ने वाला हवाई जहाज. आपने देखा होगा कि सड़क पर चलते वक्त कई बार वाहनों के टायर फट जाते हैं. कभी-कभी इस वजह से बड़ी दुर्घटना भी हो जाती है. अगर वाहन पर ज्यादा वजन लोड किया जाए, तो भी टायर फट जाते हैं. वहीं, अगर ज्यादा स्पीड हो तो घर्षण से टायर में आग भी लग जाती है. लेकिन आपने कभी सोचा है कि टन भर वजन के साथ जब हवाई जहाज लैंड करता है, तो उनके टायर क्यों नहीं फटते. दरअसल, इसके पीछे साइंस और तकनीक का कमाल है. आइए जानते हैं...
बिजनेस इनसाइडर की एक रिपोर्ट के मुताबिक, हवाई जहाज जब जमीन पर उतरता है, यानी लैंडिंग के दौरान उसकी स्पीड 250 से 300 किलोमीटर प्रति घंटा होती है. लेकिन उसका टायर इसलिए नहीं फटता, क्योंकि उसके टायर गाड़ियों के टायर से अलग बनाए जाते हैं. हवाई जहाज के टायर में रबड़ के साथ एल्युमीनियम और स्टील को भी मिक्स किया जाता है. इन सभी को मिलाकर हवाई जहाज के टायर को तैयार किया जाता है और इसमें कार के टायर की बजाय 6 गुना ज्यादा प्रेशर से हवा भरी जाती है. इसलिए ये अधिक वजन के भार को सहन कर पाता है.
ये भी पढ़ें: दुनिया का सबसे अमीर राजा, जिसने इतना बांटा सोना कि देश हो गया कंगाल
आपने देखा होगा कि कई बार घर्षण की वजह से टायरों में आग लग जाती है. इससे बचने के लिए एयरप्लेन के टायरों में नाइट्रोजन गैस भरी जाती है. नाइट्रोजन अन्य गैसों की तुलना में सूखी और हल्की भी होती है. इस पर तापमान का असर नहीं पड़ता है और आग नहीं लगती है. ये गैस ऑक्सीजन से क्रिया भी नहीं करती. इसलिए तेज रफ्तार के बाद भी गर्म हो कर नहीं फटते हैं. आजकल हाईवे पर ड्राइव करने वाले वाहन भी अपने टायरों में नाइट्रोजन गैस भरवाते हैं.
ये भी पढ़ें: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने JEE Main परीक्षा का जारी किया शेड्यूल, जानें कब होंगी परीक्षाएं
प्लेन की टायर का निर्माण बहुत ही मजबूती से किया जाता है. इसके एक टायर को लगभग 38 टन वजन संभालने के लिए तैयार किया जाता है. सिर्फ एक टायर की मदद से लगभग 500 बार तक लैंडिंग और टेकऑफ हो सकता है. इसके टायर इस लिए मजबूत होतें हैं क्योंकि इस पर ग्रिप चढ़ाया जाता है. जिस कारण यह अधिक बार इस्तेमाल में लाया जा सके. एक टायर में कम-से-कम 7 बार ग्रिप चढ़ाया जा सकता है. इस हिसाब से एक टायर से 3500 बार तक लैंडिंग और टेकऑफ हो सकता है.
LIVE TV