Trending Photos
नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के संभल से समाजवादी पार्टी के सांसद शफीकुर्रहमान बर्क (Shafiqur Rahman Barq ) के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है. बर्क अक्सर अपने बयानों से सुर्खियों में रहते हैं. इसी आदत के चलते उन पर राजद्रोह के आरोप में एफआईआर (FIR) हुई है. अफगानिस्तान में तालिबान के कब्जे की तुलना बर्क ने भारत के ब्रिटिश राज से की थी. सांसद ने कहा कि, हिंदुस्तान में जब अंग्रेजों का शासन था और उन्हें हटाने के लिए हमने संघर्ष किया, ठीक उसी तरह तालिबान ने भी अपने देश को आजाद करा लिया.
बर्क ने तालिबान की तारीफ करते हुए कहा कि, इस संगठन ने रूस, अमेरिका जैसे ताकतवर मुल्कों को अपने देश में ठहरने नहीं दिया.' गौरतलब है कि तालिबान ने अफगानिस्तान सरकार को बेदखल करते हुए वहां अपना नियंत्रण हासिल कर लिया है. जबकि अफगानिस्तान में हो रही हिंसा में लगातार अफगान नागरिकों को मौत के घाट उतारे जाने की खबरें आ रही हैं. महिलाएं डरी हुई हैं और नागरिक मदद की गुहार लगा रहे हैं.
ये भी पढ़ें- अफगानिस्तान में 'तालिबान रिटर्न्स' पर भारतीय नेता ने दी थी बधाई, ट्रोल होने पर डिलीट किया ट्वीट
वहीं संभल के एसपी ने जानकारी देते हुए बताया, 'यह शिकायत की गई कि सांसद शफीकुर्रहमान बर्क ने तालिबान की तुलना भारत के स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों से की है. ऐसे बयान राजद्रोह की श्रेणी में आते हैं. इसलिए उनके खिलाफ 124ए यानी कि राजद्रोह की धारा में एफआईआर दर्ज की गई है. साथ ही 153ए और 295 भी लगाया गया है. उनके अलावा दो अन्य लोगों ने भी सोशल मीडिया पर वीडियो में ऐसी ही बातें कही हैं. उनके खिलाफ भी केस दर्ज कर लिया गया है.'
It was complained that MP Shafiqur Rahman Barq compared Taliban to India's freedom fighters. Such statements qualify as sedition. So FIR registered against him u/s 124A (sedition), 153A, 295 IPC. Two others said similar things in an FB video, they've also been booked: Sambhal SP https://t.co/AKGCHXUB8W pic.twitter.com/n5SvRKc9Q7
— ANI UP (@ANINewsUP) August 18, 2021
ये भी पढ़ें- तालिबान के मामले में पाकिस्तान को समझने में नाकाम रहा अमेरिका, चेतावनियों के बावजूद होती रही भूल पर भूल
LIVE TV