पंजाब: सरयू-यमुना एक्सप्रेस में लगी आग, 3 डिब्बे जलकर हुए खाक, बाल-बाल बचे यात्री
Advertisement
trendingNow1612321

पंजाब: सरयू-यमुना एक्सप्रेस में लगी आग, 3 डिब्बे जलकर हुए खाक, बाल-बाल बचे यात्री

गाड़ी के तीन डिब्बे - S1, S2, S3, जल कर खाक हो गए.

पंजाब: सरयू-यमुना एक्सप्रेस में लगी आग, 3 डिब्बे जलकर हुए खाक, बाल-बाल बचे यात्री

जालंधर:  जयनगर से अमृतसर जा रही सरयु यमुना एक्सप्रेस गाड़ी को रात क़रीब 11 बजे करतारपुर रेलवे स्टेशन के पास आग लग गई. गाड़ी के तीन डिब्बे - S1, S2, S3, जल कर खाक हो गए. गनीमत यह रही कि गाड़ी में सवार यात्रियों को सुरक्षित निकाल लिया गया. 

यात्रियों के अनुसार गाड़ी जयपुर से अमृतसर की तरफ जा रही थी और करतारपुर रेलवे स्टेशन पर अचानक गाड़ी के s1 डिब्बे में आग लग गई और आग धीरे-धीरे 3 डिब्बों में फैल गई लेकिन समह रहते सभी यात्रियों को गाड़ी से निकाल लिया गया. 

इस घटना के बारे में बताते हुए पुलिस अधिकारी पुष्प बाली ने बताया कि गाड़ी जलंधर के नुस्सी स्टेशन से निकली थी और गाड़ी की रफ्तार काफी धीमी थी, अचानक गाड़ी से धुआं निकलने लगा. उन्होंने कहा कि समह पर आग के बारे में पता चल गया और समय रहते गाड़ी को खाली करवा लिया गया और लोकल पुलिस और फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पा लिया. उन्होंने कहा कि आग के कारणों का पता रेलवे अधिकारियों द्वारा जांच के बाद चलेगा. 

ये वीडियो भी देखें:

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news

;