Corona Vaccination: 1 मई को भारत पहुंचेगी रूसी वैक्सीन Sputnik V की पहली खेप, RDIF ने दी जानकारी
Advertisement
trendingNow1891005

Corona Vaccination: 1 मई को भारत पहुंचेगी रूसी वैक्सीन Sputnik V की पहली खेप, RDIF ने दी जानकारी

देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) की वर्तमान स्थिति के बीच रूस की कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) स्पूतनिक वी (Sputnik V) भी कारगर साबित होगी. गौरतलब है कि इस बीच फ्रांस, जर्मनी, ब्रिटेन और अमेरिका ने भी देश के मौजूदा हालातों में मदद का भरोसा दिया है. 

फाइल फोटो: (रॉयटर्स)

नई दिल्ली: कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी की दूसरी लहर (Corona Second Wave India) से मची तबाही के बीच मंगलवार को दो अच्छी खबरें सामने आईं. एक तरफ देश में कोरोना के नए मामलों में कुछ कमी देखने को मिली वहीं दूसरी ओर देशवासियों को कोरोना से बचाने के लिए एक और ब्रह्मास्त्र यानी रूस (Russia) की कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) स्पुतनिक वी (Sputnik V) भारत पहुंचने वाली है.

  1. भारत में कोरोना वायरस के खिलाफ जंग जारी
  2. कोरोना से लड़ाई में जल्द मिलेगा नया हथियार
  3. 1 मई को देश पहुंचेगी रूसी वैक्सीन स्पूतनिक V

1 मई को भारत आएगी पहली खेप

गौरतलब है कि भारत में इस समय दुनिया का सबसे बड़ा कोरोना वैक्सीनेशन अभियान जारी  है. सरकार ने हालात पर काबू पाने के लिए अमेरिका, यूरोप, रूस और जापान के ड्रग रेगुलेटर्स की मंजूरी वाली कोरोना वैक्सीन के आपात इस्तेमाल की मंजूरी दे चुकी है अब इसी सिलसिले में भारत को रूस की कोविड-19 वैक्सीन स्पुतनिक वी (Sputnik V ) की पहली खेप 1 मई को मिलेगी.

ये भी पढ़ें- Corona Second Wave: कोरोना पर लगाम के लिए क्या फुल लॉकडाउन की जरूरत? एक्सपर्ट ने दिए जवाब

ये जानकारी रूसी डायरेक्ट इनवेस्टमेंट फंड (RDIF) के प्रमुख किरिल दिमित्रिक (Kirill Dmitriev) ने दी है. हालांकि अभी तक ये साफ नहीं हुआ है कि इस पहली खेप में कितनी डोज होंगी.

युद्ध स्तर पर जारी है वैक्सीनेशन

माना जा रहा है कि देश में कोरोना की वर्तमान स्थिति के बीच रूस की ये कोरोना वैक्सीन भी रामबाण साबित हो सकती है. गौरतलब है कि इस बीच फ्रांस, जर्मनी, ब्रिटेन और अमेरिका ने भी देश के मौजूदा हालातों में मदद का भरोसा दिया है. कुछ देशों ने तो भारत को तत्काल चिकित्सा सहायता भेजने का वादा किया है. इसी बीच भारत सरकार देशवासियों को सुरक्षित रखने और बीमारों को बेहतर उपचार देने के लिए दिन-रात काम कर रही है.

ये भी पढ़ें- Coronavirus: UAE से भारत आएंगे Oxygen के 6 कंटेनर, United Kingdom से भी मिली मदद

करोड़ों डोज का करार

मिली जानकारी के अनुसार, रूस काफी पहले ही भारत के साथ वैक्सीन की एक साल में 850 मिलियन से अधिक खुराक के लिए पांच प्रमुख भारतीय निर्माताओं के साथ समझौते पर दस्तखत कर चुका है. वहीं वैक्सीन की ग्लोबल मार्केटिंग करने वाली RDIF का कहना है कि उम्मीद है कि भारत में वैक्सीन का उत्पादन गर्मियों तक 50 मिलियन डोज तक पहुंच जाएगा.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news