13 May History: आजाद भारत में आज ही के दिन शुरू हुआ था संसद का पहला सत्र, जानें 13 मई से जुड़े रोचक किस्से
Advertisement
trendingNow11182683

13 May History: आजाद भारत में आज ही के दिन शुरू हुआ था संसद का पहला सत्र, जानें 13 मई से जुड़े रोचक किस्से

History of the Day: साल 1952 में पहली बार आजाद भारत में संसद के सत्र को बुलाया गया था. आइए जानें 13 मई से जुड़े रोचक किस्से...

13 May History: आजाद भारत में आज ही के दिन शुरू हुआ था संसद का पहला सत्र, जानें 13 मई से जुड़े रोचक किस्से

Global History of 13 May: भारत के इतिहास में 13 मई का अपना खास मकाम है. देश के लोकतांत्रिक इतिहास में यह दिन एक मील का पत्थर है. स्वतंत्र भारत का पहला संसद सत्र 13 मई, 1952 से आहूत किया गया था. तीन अप्रैल, 1952 को पहली बार उच्च सदन यानी राज्य सभा (Rajya sabha) का गठन किया गया और इसका पहला सत्र 13 मई, 1952 को आयोजित किया गया. इसी तरह 17 अप्रैल, 1952 को पहली लोक सभा का गठन किया गया, जिसका पहला सत्र 13 मई, 1952 को आहूत किया गया.

देश दुनिया के इतिहास में 13 मई की तारीख पर दर्ज अन्य महत्वपूर्ण घटनाओं का सिलसिलेवार ब्यौरा इस प्रकार है:

1830: इक्वाडोर गणराज्य की स्थापना, जुआन जोस फ्लोरेंस पहले राष्ट्रपति बने.

1846: अमेरिका और मैक्सिको के बीच पिछले एक साल से टैक्सास को लेकर चल रहे तनाव के बीच कांग्रेस ने अपने इस पड़ोसी देश के खिलाफ युद्ध का ऐलान किया.

1905: भारत के पूर्व राष्ट्रपति फखरुद्दीन अली अहमद का जन्म.

1952: स्वतंत्र भारत में संसद का पहला सत्र आहूत.

1960: मैक्स इसेलीन के नेतृत्व में स्विटजरलैंड का एक खोजी दल हिमालय में धौलागिरी पर्वत शिखर पर पहुंचा.

1962: सर्वपल्ली राधाकृष्णन देश के दूसरे राष्ट्रपति बने.

यह भी पढ़ें: रेल यात्रा के दौरान बस ये एक गलती आपको पहुंचा सकती है जेल! सफर से पहले जान लें काम की बात

1981: पोप जॉन पॉल द्वितीय को तुर्की के एक नागरिक ने वेटिकन सिटी के सेंट पीटर्स स्क्वेयर में गोली मार दी. पोप इस हमले में गंभीर रूप से घायल हुए.

1995: ब्रिटेन की एक महिला, जो दो बच्चों की मां थी, ने शेरपाओं की मदद और ऑक्सीजन के बिना एवरेस्ट फतह करने के कारनामे को अंजाम दिया.

1998: विश्वभर की आलोचना और दबाव की परवाह न करते हुए भारत ने दो और परमाणु परीक्षण किए.

2001: भारतीय साहित्‍य जगत के सबसे बड़े नामों में से एक आर. के. नारायण का निधन.

2009: यूरोपीय आयोग ने कंप्यूटर चिप बनाने वाली कंपनी इंटेल पर प्रतिद्वंद्वी कंपनी के प्रति गलत व्यावसायिक नीतियां अपनाने पर एक अरब यूरो से अधिक का इतिहास का सबसे बड़ा जुर्माना लगाया.

(इनपुट- भाषा)

LIVE TV

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news