शुक्रवार सुबह से ही मिल्खा सिंह की तबीयत बिगड़नी शुरू हो गई थी. उनका ऑक्सीजन लेवल भी घटकर करीब 56 रह गया था. जिसके बाद से उन्हें आईसीयू में रखकर बचाने की कोशिश की जा रही थी. देर रात करीब 11.30 बजे उन्होंने चंडीगढ़ पीजीआई में दम तोड़ दिया.
Trending Photos
चंडीगढ़: 'फ्लाइंग सिख' के नाम से मशहूर प्रसिद्ध वेटरन एथलीट मिल्खा सिंह (Milkha Singh) आखिरकार कोरोना वायरस (Coronavirus) से जिंदगी की रेस हार गए. उन्होंने शुक्रवार देर रात अस्पताल में आखिरी सांस ली. उनकी पत्नी की भी 5 दिन पहले कोरोना से मौत हुई थी. जिससे वे सदमे में थे. उनके निधन पर पीएम मोदी ने श्रद्धांजलि दी है.
Former Indian Sprinter Milkha Singh, widely regarded as Flying Sikh, passed way last night ( June 18) at 11:30 pm.
He was admitted to ICU on June 3 due to dipping O2 level. On May 20, he had tested positive for COVID19. pic.twitter.com/SYHitglGkJ
— ANI (@ANI) June 18, 2021
'फ्लाइंग सिख' (91) (Milkha Singh) को कोरोना हुआ था. वह पहले मोहाली के निजी अस्पताल में काफी दिनों तक एडमिट रहे. उसके बाद उन्हें घर लाया गया. इसके बाद दोबारा तबीयत बिगड़ने पर उन्हें फिर से पीजीआई चंडीगढ़ में भर्ती करवाया गया था. तब से उनका पीजीआई में चल रहा था. उनकी 2 दिन पहले कोरोना (Coronavirus) रिपोर्ट नेगेटिव आई थी और उनकी हालत में भी सुधार बताया जा रहा था.
ये भी पढ़ें- कोरोना पीड़ित Milkha Singh की तबीयत बिगड़ी, गिरने लगा ऑक्सीजन स्तर
इसी बीच शुक्रवार सुबह से उनकी तबीयत बिगड़नी शुरू हो गई. उनका ऑक्सीजन लेवल भी घटकर करीब 56 रह गया था. जिसके बाद से उन्हें आईसीयू में रखकर बचाने की कोशिश की जा रही थी. देर रात करीब 11.30 बजे उन्होंने चंडीगढ़ पीजीआई में दम तोड़ दिया. पीएम नरेंद्र मोदी ने मिल्खा सिंह के निधन पर श्रद्धांजलि दी है.
In the passing away of Shri Milkha Singh Ji, we have lost a colossal sportsperson, who captured the nation’s imagination and had a special place in the hearts of countless Indians. His inspiring personality endeared himself to millions. Anguished by his passing away. pic.twitter.com/h99RNbXI28
— Narendra Modi (@narendramodi) June 18, 2021
मिल्खा सिंह (Milkha Singh) की पत्नी निर्मल कौर (Nirmal Kaur) भी कोरोना संक्रमण (Coronavirus) का शिकार हो गई थीं. लंबे इलाज के बावजूद 5 दिन पहले उनकी मौत हो गई थी. खुद बीमार होने के कारण मिल्खा सिंह पत्नी के अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हो पाए थे.
LIVE TV