Corona के खिलाफ जंग में भारत को मिला 40 से ज्यादा देशों का साथ, हॉन्गकॉन्ग से 300 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर्स पहुंचे भारत
Advertisement
trendingNow1892363

Corona के खिलाफ जंग में भारत को मिला 40 से ज्यादा देशों का साथ, हॉन्गकॉन्ग से 300 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर्स पहुंचे भारत

भारत में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के बीच विदेशों से कोरोना मरीजों के इलाज के लिए मेडिकल ऑक्सीजन (Medical Oxygen) के अलावा अन्य मदद पहुंचनी शुरू हो गई है.

कोरोना संकट के बीच कई देशों से मदद पहुंचनी शुरू हो गई है. (फोटो सोर्स- एएनआई)

नई दिल्ली: भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus in India) का संकट गहराता जा रहा है और रोजाना रिकॉर्ड मामले सामने आ रहे हैं. इस बीच विदेशों से कोरोना मरीजों के इलाज के लिए मेडिकल ऑक्सीजन (Medical Oxygen) के अलावा अन्य मदद पहुंचनी शुरू हो गई है. बता दें कि कोरोना के खिलाफ लड़ाई में भारत की मदद के लिए अब तक 40 से ज्यादा देशों ने मदद का हाथ बढ़ाया है.

हॉन्गकॉन्ग से दिल्ली पहुंचा ऑक्सीजन

केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी (Hardeep Singh Puri) ने बताया, '300 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर्स और अन्य चिकित्सा उपकरण एक इंडिगो विमान से हॉन्गकॉन्ग से दिल्ली पहुंचा है. ये आपूर्ति पहले से चल रहे सभी प्रयासों को आगे बढ़ा रही हैं.' इसके अलावा दुबई से 157 वेंटिलेटर्स समेत कई दूसरे उपकरण लेकर विशेष कार्गो विमान दिल्ली पहुंच गया है.

एयरफोर्स ने इन देशों से एयरलिफ्ट किया ऑक्सीजन

इंडियन एयरफोर्स ने बताया, 'भारतीय वायु सेना ने सिंगापुर से पनागढ़ (पश्चिम बंगाल) 3 क्रायोजेनिक ऑक्सीजन कंटेनर और दुबई से पनागढ़ के लिए 6 क्रायोजेनिक ऑक्सीजन कंटेनर एयरलिफ्ट किया है. इसके अलावा C-17 विमान बैंकॉक से पनागढ़ एयरबेस में 3 कंटेनरों को एयरलिफ्ट किया है.' इसके साथ ही भारतीय वायु सेना के सी-17 विमान ने बैंकॉक में ऑक्सीजन टैंकर लोड किए हैं.

ये भी पढ़ें- गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों से कहा, 10 फीसदी से ज्यादा पॉजिटिविटी रेट वाले जिलों की पहचान कर कड़ाई बरती जाए

अमेरिका ने 2 विमानों से भेजी मेडिकल हेल्प

अमेरिकी विदेश सचिव ने बताया, 'अमेरिकी वायु सेना के सी-5 एम सुपर गैलेक्सी और सी-17 ग्लोबमास्टर III भारत के लिए निकल चुके हैं. वे ऑक्सीजन सिलेंडर / रेगुलेटर, रैपिड डायग्नोस्टिक किट, N95 मास्क और पल्स ऑक्सीमीटर ले जा रहे हैं.'

रोमानिया से जल्द पहुंच जाएगी मेडिकल सप्लाई

भारत में मौजूद रोमानिया के दूतावास ने बताया, '80 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर्स, 75 ऑक्सीजन सिलेंडर और 20 उच्च-प्रवाह ऑक्सीजन थेरेपी उपकरण के साथ एक विमान ने रोमानिया के बुखारेस्ट से उड़ान भरी है और जल्द ही भारत पहुंच जाएगी. सहायता रोमानिया विभाग द्वारा आपात स्थिति के लिए भेजी गई है.'

इन देशों से आ रहे हैं ऑक्सीजन कंटेनर्स

भारतीय वायु सेना (IAF) ने बताया, 'भारतीय वायुसेना वर्तमान में भारत के बाहर तीन जगहों से खाली क्रायोजेनिक ऑक्सीजन कंटेनर्स ला रही है. इसमें बैंकॉक से 3 कंटेनर, सिंगापुर से 3 और दुबई से 6 कंटेनर्स आ रहे हैं.'

भारत में एक्टिव मरीजों की संख्या 31 लाख के करीब

भारत में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है और संक्रमितों की कुल संख्या 1 करोड़ 83 लाख 76 हजार 524 हो गई है, जबकि 2 लाख 4 हजार 832 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. देशभर में अब तक कोविड-19 से 1 करोड़ 50 लाख 86 हजार 878 लोग ठीक हुए हैं. हालांकि पिछले कुछ दिनों में स्वस्थ होने की दर में लगातार गिरावट आई है और यह 82.1 प्रतिशत रह गई है. इसके साथ ही एक्टिव मामले लगातार बढ़ रहे हैं और देशभर में 30 लाख 84 हजार 814 लोगों का इलाज चल रहा है, जो कुल संक्रमितों की संख्या का 16.79 फीसदी है.

लाइव टीवी

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news