Coronavirus: गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों से कहा, 10 फीसदी से ज्यादा पॉजिटिविटी रेट वाले जिलों की पहचान कर कड़ाई बरती जाए
Advertisement
trendingNow1892333

Coronavirus: गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों से कहा, 10 फीसदी से ज्यादा पॉजिटिविटी रेट वाले जिलों की पहचान कर कड़ाई बरती जाए

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने कोरोना महामारी को लेकर नए दिशा निर्देश जारी किए हैं. जिसमें सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से उन जिलों की पहचान करने को कहा गया है, जहां संक्रमण दर 10 प्रतिशत से ज्यादा है.

फाइल फोटो

नई दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्रालय ने कोरोना महामारी को लेकर नए दिशा निर्देश जारी किए हैं. जिसमें सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से उन जिलों की पहचान करने को कहा गया है, जहां संक्रमण दर 10 प्रतिशत से ज्यादा है. या जिन जिलों के अस्पतालों में 60 प्रतिशत से ज्यादा बिस्तर भर चुके हैं, उनकी भी जानकारी गृह मंत्रालय ने मांगी है.

गृह मंत्रालय ने जारी किये दिशा निर्देश

गृह मंत्रालय ने राज्यों से कहा है कि ऐसे सभी जिले जहां कोविड के मामले ज्यादा हैं, वहां कोरोना प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन किया जाए. गृह मंत्रालय ने कहा है कि जो भी जिले इन दोनों बातों में से एक भी बात पूरी करता हो, वहां कैंटेनमेंट जोन बनाकर सख्ती बढ़ाई जाए.

24 अप्रैल को जारी गाइडलाइन्स का पालन हो

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने साफ कहा है कि सभी राज्यों को कोरोना महामारी को ध्यान में रखकर 25 अप्रैल को जारी की गई गाइडलाइन्स का पालन करना होगा. ये कोकोना प्रोटोकॉल 31 मई तक लागू रहेंगे। 

एक दिन में 3.79 लाख नए मामले, 30 लाख से अधिक सक्रिय केस

स्वास्थ्य मंत्रालय ने गुरुवार को कहा कि एक दिन में सर्वाधिक 3,79,257 नए मामले आने के साथ भारत में कोविड-19 से संक्रमित लोगों की कुल संख्या 1,83,76,524 हो गई है जबकि इलाज कराने वाले रोगियों की संख्या 30 लाख से अधिक हो गई है. मंत्रालय द्वारा सुबह आठ बजे जारी आंकड़ों के मुताबिक, एक दिन में 3645 लोगों की संक्रमण से मौत के कारण मृतकों की कुल संख्या 2,04,832 हो गई है. 

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news