India-Pakistan Relations: पाकिस्तान की आतकंवाद को इस्तेमाल करने करने की रणनीति हमने की नाकाम, विदेश मंत्री एस जयशंकर
Advertisement
trendingNow12039998

India-Pakistan Relations: पाकिस्तान की आतकंवाद को इस्तेमाल करने करने की रणनीति हमने की नाकाम, विदेश मंत्री एस जयशंकर

S Jaishankar News: जयशंकर ने इस बात पर जोर दिया कि भारत पाकिस्तान से डील के लिए तैयार है, लेकिन उन परिस्थितियों में नहीं जहां आतंकवाद को कूटनीति के लिए एक वैध उपकरण के रूप में देखा जाता है.

India-Pakistan Relations: पाकिस्तान की आतकंवाद को इस्तेमाल करने करने की रणनीति हमने की नाकाम, विदेश मंत्री एस जयशंकर

India-Pakistan: विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि आतंक का इस्तेमाल कर भारत को बातचीत की टेबल पर लाने की पाकिस्तान की रणनीति को भारत ने नाकाम कर दिया है. एएनआई के साथ एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि नई दिल्ली अपने पड़ोसी के साथ उन शर्तों पर बातचीत नहीं करेगी जहां 'आतंकवाद की प्रथा को वैध माना जाता है.'

विदेश मंत्री ने कहा, 'पाकिस्तान लंबे समय से सीमा पार से आतंकवाद का इस्तेमाल भारत पर बातचीत के लिए दबाव बनाने के लिए कर रहा है. ऐसा नहीं है कि हम अपने पड़ोसी के साथ बातचीत नहीं करेंगे, परन्तु हम उन शर्तों के आधार पर बातचीत नहीं करेंगे जो उन्होंने (पाकिस्तान) रखी हैं, जिसमें बातचीत की मेज पर लाने के लिए आतंकवाद की प्रथा को वैध और प्रभावी माना जाता है..."

भारत कनाडा संबंधों पर कही यह बात 
भारत-कनाडा संबंधों और खालिस्तानी मुद्दे पर विदेश मंत्री जयशंकर ने कहा, 'मुख्य मुद्दा यह है कि कनाडा की राजनीति में खालिस्तानी ताकतों को बहुत जगह दी गई है। और उन्हें ऐसी गतिविधियों में शामिल होने की छूट दी गई है जिससे संबंधों को नुकसान पहुंच रहा है। मुझे लगता है कि ये न भारत के हित में हैं और न कनाडा के हित में हैं...'

जो बाइडेन के भारत न आने पर
जयशंकर ने भारत की विदेश नीति के व्यापक पहलुओं, विशेषकर संयुक्त राज्य अमेरिका के संबंध में भी चर्चा की.

गणतंत्र दिवस समारोह के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन की भारत नहीं आने पर, जयशंकर ने खुलासा किया कि यह यात्रा प्रस्तावित क्वाड शिखर सम्मेलन से जुड़ी थी और तारीखें सभी भागीदारों के साथ मेल नहीं खा रही थीं. उन्होंने बताया, "यह क्वाड शिखर सम्मेलन से जुड़ा था...हर बात पर सभी की सहमति नहीं बन सकी.’

(इनपुट - ANI)

Trending news