Bhim Singh Passed Away: पैंथर्स पार्टी के संस्थापक प्रो. भीम सिंह का निधन, पीएम मोदी ने जताया शोक
Advertisement
trendingNow11203172

Bhim Singh Passed Away: पैंथर्स पार्टी के संस्थापक प्रो. भीम सिंह का निधन, पीएम मोदी ने जताया शोक

Jammu and Kashmir Bhim Singh Passed Away: जम्मू एंड कश्मीर नेशनल पैंथर्स पार्टी के संस्थापक भीम सिंह का लंबे बीमारी के बाद निधन हो गया. उनके निधन पर पीएम मोदी ने ट्वीट कर शोक व्यक्त किया.

फाइल फोटो

Jammu and Kashmir National Panthers Party Founder Bhim Singh Passed Away: जम्मू-कश्मीर नेशनल पैंथर्स पार्टी के संस्थापक और वरिष्ठ नेता भीम सिंह का निधन हो गया. उनके परिवार के सदस्यों के अनुसार, भीम सिंह ने जम्मू के बख्शी नगर अस्पताल में आखिरी सांस ली.

1982 में पार्टी की स्थापना

प्रोफेसर भीम सिंह 80 साल के थे और लंबे समय से बीमार थे. प्रो. भीम सिंह के परिवार में पत्नी जयमाला और उनका एक बेटा अंकित लव है. दोनों विदेश में रहते हैं. सिंह छात्र जीवन से ही सक्रिय राजनीति में शामिल थे. उन्होंने शहीद-ए-आजम भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव के शहीदी दिवस पर 23 मार्च, 1982 को जम्मू-कश्मीर पैंथर्स पार्टी की स्थापना की थी.

पहले कांग्रेस में थे भीम सिंह

ऊधमपुर जिले के रामनगर में 17 अगस्त, 1941 को जन्मे सिंह पैंथर्स पार्टी के गठन से पहले कांग्रेस पार्टी में थे. वर्ष 1977-78 के दौरान वह यूथ कांग्रेस के उपाध्यक्ष थे. उन्होंने 1882 में जम्मू एंड कश्मीर नेशनल पैंथर्स पार्टी की नींव रखी. पैंथर्स पार्टी के प्रमुख के रूप में सिंह ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी का मामला पाकिस्तानी सुप्रीम कोर्ट में लड़ने के लिए फ्री में सहायता की पेशकश की थी.

ये भी पढ़ेंः Rakesh Tikait: स्याही फेंकने पर टिकैत ने किया पलटवार, कहा- हमले से नहीं दब सकती किसानों की आवाज

पीएम मोदी ने किया दुख व्यक्त

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर पैंथर्स पार्टी (जेकेपीपी) के संस्थापक भीम सिंह के निधन पर दुख व्यक्त किया है. प्रधानमंत्री मोदी ने एक ट्वीट में कहा कि 'प्रोफेसर भीम सिंह जी को एक जमीनी नेता के रूप में याद किया जाएगा, जिन्होंने जम्मू-कश्मीर के कल्याण के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया. वह बहुत पढ़े-लिखे और विद्वान थे. मैं उनके साथ अपनी बातचीत को हमेशा याद रखूंगा. उनके निधन से दुखी हूं. उनके परिवार और समर्थकों के प्रति संवेदना. ओम शांति.'
LIVE TV

Trending news