J&K: सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी, एनकाउंटर में 4 आतंकियों को किया ढेर
Advertisement
trendingNow1937403

J&K: सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी, एनकाउंटर में 4 आतंकियों को किया ढेर

दक्षिण कश्मीर में दो अलग-अलग एनकाउंटर में चार आतंकी मारे गए हैं. कुलगाम और पुलवामा में सर्च ऑपरेशन चलाया गया था. 

फाइल फोटो

पुलवामा: दक्षिण कश्मीर में दो अलग-अलग एनकाउंटर में चार आतंकी मारे गए हैं. पुलवामा के पुछल इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हुई जिसके बाद सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है.

  1. पुलवामा और कुलगाम में बड़ी कार्रवाई.
  2. पुलिस और सीआरपीएफ ने चलाया सर्च ऑपरेशन.
  3. चार आतंकी मारे गए.

पुलिस ने चलाया सर्च ऑपरेशन

पुलिस को जानकारी मिली थी कि पुछल इलाके में आतंकी छिपे हुए हैं जिसके बाद पुलिस,  55RR और CRPF की टीम ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया.

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि सुरक्षाबलों की जॉइंट सर्चिंग टीम ने जैसे ही संदिग्ध स्पॉट को घेरा, आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी. सुरक्षाबलों ने भी जवाबी फायरिंग की जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई.

आतंकियों को दिया सरेंडर का मौका

पुलिस अधिकारी ने कहा कि आतं​कियों को सरेंडर का मौका भी दिया गया ​लेकिन उन्होंने इसके लिए मना कर दिया.

ये भी पढ़ें-  कैबिनेट में फेरबदल के साथ ही नए मंत्रियों को मिले विभाग, जानें किसको क्‍या मिला

कुलगाम में भी बड़ी कार्रवाई

आईजीपी कश्मीर विजय कुमार ने बताया कि ऐसा ही दूसरा ऑपरेशन दक्षिण कश्मीर के कुलगाम में भी चलाया गया था, जिसमें लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकी मारे गए हैं. 

बता दें कि 4 आतंकियों के मारे जाने के बाद इस साल मारे गए कुल आतंकियों की संख्या 71 हो गई है.

VIDEO

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news