हरियाणा के सोनीपत जिले में शादी के नाम पर फ्रॉड करने वाली बहू को जब पुलिस ने अरेस्ट किया तो एक से बढ़कर एक खुलासे हुए. फ्रॉड करने वाली बहू का शादी करके जेवर और नकदी लेकर भागने का ही धंधा था.
Trending Photos
राजेश खत्री/सोनीपत: हरियाणा के सोनीपत जिले में लुटेरी दुल्हन का मामला सामने आया है. सोनीपत जिले के गांव खेवड़ा से शादी के नाम पर फ्रॉड करने वाली बहू और उसकी जानकारी पर एक महिला को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. शादी के बाद 80 हजार रुपये और जेवरात भी उसने रख लिए थे. जब पीड़ित परिवार को शक हुआ तो पुलिस को शिकायत की. तब लुटेरी दुल्हन के गुनाह का खुलासा हुआ.
जब लुटेरी दुल्हन से पूछताछ की तो इस गिरोह में शामिल एक और महिला को अरेस्ट किया गया. इन दोनों ने इस परिवार को लूटने का शानदार प्लान बनाया था.
दरअसल, शादी के बाद दुल्हन ने 80 हजार रुपये और जेवर ले लिए थे. वह परिवार से और रुपये मांग रही थी लेकिन परिजनों को इस बात पर शक हो गया. इस बात की भनक लगते ही वह चुपचाप भागने लगी. इस बात का शक परिजनों को भी हो गया और वे पुलिस के पास पहुंच गए. पुलिस समझ गई कि यहां शादी के नाम पर रुपये लूटने का धंधा हो रहा था.
इस मामले में पीड़ित महिला कृष्णा ने बताया कि रुपये लेकर यह शादी हुई थी और उनके साथ धोखा हुआ है. बाद में पता चला तो अब इस विषय को लेकर पुलिस में शिकायत दे दी गई है.
यह भी पढ़ें: दूध उबलते ही बन गया च्युइंग गम, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
बहालगढ़ थाना एसएचओ ऋषि कांत ने बताया कि आरोपी महिला करिश्मा और सपना को अब गिरफ्तार कर लिया गया है जो रुपये और जेवर लेकर भागने की फिराक में थीं.
यह भी पढ़ें: पति ने सुहागरात मनाने के लिए की जबरदस्ती, गुस्साई पत्नी ने इस तरह लिया बदला
बता दें कि ऐसा ही मामला यूपी के कौशांबी जनपद से सामने आया था जहां दुल्हन ने शादी के एक महीने तक दूल्हे को अपने पास नहीं आने दिया. जब दूल्हे ने एक दिन जबरन संबंध बनाने चाहे तो दुल्हन ने प्राइवेट पार्ट को ही काट लिया और नवविवाहिता नकदी और गहने लेकर फरार हो गई. पुलिस को शक था कि लुटेरी दुल्हन ने लूटपाट के कांड को अंजाम देने की नीयत से ही शादी की और सबकुछ लूटकर फरार हो गई.
LIVE TV