Trending Photos
नई दिल्ली: फेसबुक पर आपके पास भी कई ऐसी खूबसूरत हसीनाओं की फ्रेंड रिक्वेस्ट आती होंगी जिनकी फोटो देखने के बाद आपको यकीन ही नहीं होता होगा कि इतनी खूबसूरत लड़की आपसे दोस्ती करना चाहती है. ऐसे में बिना कुछ सोचे-समझे आप उसको अपने दोस्तों की लिस्ट में शामिल भी कर लेते हैं. लेकिन किसी खूबसूरत लड़की की तस्वीर देखकर आपका ये प्यार आपकी परेशानी की वजह भी बन सकता है. क्योंकि ऐसी खूबसूरत हसीनाओं कई बार ऐसे काम कर देती हैं कि आपको शर्म की वजह से अपनी कमाई ऐसी हसीनाओं को सौंपनी पड़ जाती है.
दरअसल दिल्ली पुलिस की साइबर सेल ने एक ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया है जो राजस्थान के भरतपुर में बैठकर देश भर के लोगों को फेसबुक पर फ्रेंड रिक्वेस्ट भेज कर उनसे दोस्ती करता था. इसके बाद चैटिंग के जरिए बातों ही बातों में उनका मोबाइल नंबर लेकर उनसे वीडियो कॉल पर अश्लील बातें करते वक्त उनको पोर्न वीडियो दिखाकर उनकी रिकॉर्डिंग कर लेता. बाद में उसे सोशल मीडिया पर वायरल करने के नाम पर पैसों की डिमांड करता, अगर कोई उनके झांसे में नहीं आता तो उसको किसी दूसरे नंबर से फोन कर अपने आप को पुलिस अधिकारी बताकर उनको कानून का डर दिखाकर पैसों की मांग करता था.
दिल्ली पुलिस की साइबर सेल को इसी तरह की 9 शिकायतें मिली थीं. इस मामले की जांच कर रही साइबर सेल को पता चला कि राजस्थान के भरतपुर के रहने वाले हकीमुद्दीन ने अपने साथियों के साथ मिलकर एक व्यक्ति को फेसबुक पर लड़की बनकर फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी और उससे चैट और बात करने के दौरान उसको कांटछांट की हुई अश्लील वीडियो दिखाई. जिसके बाद वीडियो देखते हुए उसकी रिकॉर्डिंग कर ली, उस अश्लील वीडियो को सोशल मीडिया में डालने की धमकी देकर उससे 1 लाख 96 हजार वसूल लिए.
यह भी पढ़ें: स्वतंत्रता सेनानी चंद्रशेखर आजाद के भतीजे को चोरों ने बनाया निशाना, 2 गिरफ्तार
इस मामले की शिकायत मिलने के तुरंत बाद साइबर सेल के डीसीपी केपीएस मल्होत्रा ने एसीपी रमन लांबा ने नेतृत्व में एक टीम बनाई और इस शिकायत पर काम करना शुरू कर दिया. साइबर सेल को जांच में पता चला कि इस तरह की वारदातों को राजस्थान के भरतपुर से असम के पते पर जारी किए गए मोबाइल नम्बरों के जरिए अंजाम दिया जा रहा है. जांच में पता चला कि ये लोग अपने शिकार को फंसाने और डराने के लिए उन नंबरो को ट्रू कॉलर पर पुलिस के बड़े अधिकारियों के नाम से रजिस्टर कर लेते थे. इस जांच पड़ताल के बाद साइबर सेल ने हकीमुद्दीन को गिरफ्तार कर लिया है, ओर उसके 3 साथियों की तलाश अभी जारी है.
वहीं दिल्ली पुलिस की साइबर सेल के डीसीपी केपीएस मल्होत्रा ने लोगों से अपील की है कि इस तरह के फ्रॉड से बचने के लिए अपने फेसबुक प्रोफाइल को हमेशा लॉक रखें, अगर उसके बाद भी कोई इन शातिरों के चंगुल में फंस जाता है तो कभी भी उनकी मांग ना मानें और साइबर सेल से उसकी शिकायत www.cybercrime.gov.in पर करें.
Video