बर्फ से ढकी पहाड़ियों से बर्फीली हवाओं ने दोनों केंद्र शासित प्रदेशों को ठिठुरती ठंड में जकड दिया हैं.
Trending Photos
श्रीनगर: जम्मू कश्मीर और लद्दाख में ठिठुरती ठंड जारी है. झीलों के किनारे जम गए. मौसम विभाग ने शुक्रवार से घाटी में फिर बर्फ़बारी की भविष्वाणी की हैं. बर्फ से ढकी पहाड़ियों से बर्फीली हवाओं ने दोनों केंद्र शासित प्रदेशों को ठिठुरती ठंड में जकड दिया हैं, लेकिन सुबह की धूप ने लोगों को कुछ हद तक राहत प्रदान की है.
कश्मीर और लद्दाख के सभी हिस्सों में रात का तापमान में हाल ही में हुई बर्फबारी के बाद शून्य से नीचे दर्ज किया जा रहा हैं. यह इस सीजन की तीसरी बर्फबारी थी. मौसम विभाग के मुताबिक दक्षिण कश्मीर के पहलगाम में तापमान -4.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से 2 डिग्री काम है.
वही उत्तरी कश्मीर के गुलमर्ग का प्रसिद्ध स्की रिसॉर्ट शून्य से 7.2 डिग्री सेल्सियस नीचे तापमान पर जम गया, जबकि श्रीनगर में न्यूनतम तापमान दो डिग्री गिरकर शून्य से 2.3 डिग्री सेल्सियस नीचे आ गया. वही लद्दाख के लेह में रात का तापमान शून्य से 12.6 और द्रास में 14.4 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया.