पाकिस्तान से 26 अक्टूबर को वापस भारत लायी जाएगी गीता
Advertisement

पाकिस्तान से 26 अक्टूबर को वापस भारत लायी जाएगी गीता

एक दशक से भी पहले गलती से सीमापार करने वाली मूकबधिर गीता को 26 अक्तूबर को पाकिस्तान से वापस भारत लाया जाएगा।

पाकिस्तान से 26 अक्टूबर को वापस भारत लायी जाएगी गीता

नई दिल्ली : एक दशक से भी पहले गलती से सीमापार करने वाली मूकबधिर गीता को 26 अक्तूबर को पाकिस्तान से वापस भारत लाया जाएगा।

उसके साथ चैरिटेबल ‘इदी फाउंडेशन’ के पांच अधिकारी भी आएंगे जो उसकी देखभाल कर रहे थे।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने कहा, ‘गीता 26 अक्तूबर को भारत वापस आएगी। उसके साथ इदी फाउंडेशन के पांच सदस्य भी होंगे जिनके साथ राजकीय अतिथियों जैसा व्यवहार होगा।’

सूत्रों के अनुसार, गीता ने इस्लामाबाद में भारतीय उच्चायोग द्वारा उसे भेजी गई तस्वीर में अपने पिता, सौतेली मां और भाई बहन को पहचान लिया। कहा जा रहा है कि उसका परिवार बिहार में रहता है।

कहा जा रहा है कि जब गीता केवल सात या आठ साल की थी, लाहौर रेलवे स्टेशन पर 15 साल पहले पाकिस्तान रेंजर्स ने समझौता एक्सप्रेस में उसे अकेले बैठे पाया था।

पुलिस उसे लाहौर के इदी फाउंडेशन ले गई और बाद में उसे कराची स्थानान्तरित किया गया।

पाकिस्तान में भारतीय उच्चायुक्त टीसीए राघवन और उनकी पत्नी गीता से मिले थे क्योंकि विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने उन्हें उससे मिलने तथा उसके परिवार का पता करने का निर्देश दिया था।

सरकार गीता के माता पिता का सटीक पता लगाने के लिए डीएनए परीक्षण कराने की योजना बना रही है।

Trending news