KCR की बेटी के. कविता से ED ने की 9 घंटे पूछताछ, दिल्ली शराब घोटाले में जांच एजेंसी ने दागे सवाल
Advertisement
trendingNow11605733

KCR की बेटी के. कविता से ED ने की 9 घंटे पूछताछ, दिल्ली शराब घोटाले में जांच एजेंसी ने दागे सवाल

Delhi Excise Scam: कथित दिल्ली शराब घोटाले में ईडी ने KCR की बेटी और भारत राष्ट्र समिति (BRS) नेता से शनिवार के दिन 9 घंटे पूछताछ की. अब अगली पूछताछ 16 मार्च को होगी.

फाइल फोटो

Delhi Liquor Scam: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने दिल्ली आबकारी नीति से संबंधित धनशोधन मामले में शनिवार को भारत राष्ट्र समिति (BSR) नेता के. कविता से 9 घंटे पूछताछ की. उन्हें 16 मार्च को पूछताछ के लिए फिर बुलाया गया है. अधिकारियों ने इस बात की जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव की 44 वर्षीय बेटी कविता रात करीब 8 बजे एपीजे अब्दुल कलाम रोड पर स्थित एजेंसी के मुख्यालय से रवाना हुईं. वह सुबह करीब 11 बजे लगभग डेढ़ किलोमीटर दूर स्थित तुगलक रोड स्थित अपने पिता के सरकारी आवास से ईडी कार्यालय पहुंची थी.

अगली पूछताछ 16 मार्च को होगी

जांच अधिकारियों ने कहा कि बीआरएस की नेता को 16 मार्च को फिर से पूछताछ के लिए बुलाया गया है. इससे पहले ईडी कार्यालय में भारी संख्या में दिल्ली पुलिस और केंद्रीय अर्द्धसैन्य बलों के कर्मियों को तैनात किया गया था. बीआरएस नेता के समर्थकों ने एपीजे अब्दुल कलाम रोड पर प्रदर्शन भी किया. ईडी ने कविता को 9 मार्च को पेश होने के लिए कहा था लेकिन उन्होंने लंबे समय से अटके महिला आरक्षण विधेयक को संसद के बजट सत्र में पारित कराने की मांग को लेकर शुक्रवार को यहां अनशन में शामिल होने के पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के कारण नई तारीख देने का अनुरोध किया था.

भाजपा पर लगाया आरोप

कविता को एजेंसी ने इसलिए बुलाया है ताकि उनका सामना हैदराबाद के कारोबारी अरुण रामचंद्रन पिल्लई से कराया जाए. पिल्लई को इस सप्ताह ईडी ने गिरफ्तार किया था. एजेंसी धनशोधन रोकथाम कानून (PMLA) के तहत कविता का बयान दर्ज करेगी. कविता ने हाल में यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा था कि उन्होंने कुछ भी गलत नहीं किया है और उन्होंने आरोप लगाया था कि भारतीय जनता पार्टी नीत केंद्र सरकार ईडी का इस्तेमाल कर रही है, क्योंकि भाजपा को तेलंगाना में पिछले दरवाजे से प्रवेश नहीं मिल सका.

के. कविता पर लगा ये आरोप

पिल्लई 12 मार्च तक ईडी की हिरासत में हैं और उन्हें 13 मार्च को फिर से अदालत में पेश किया जाएगा. पिल्लई ‘रॉबिन डिस्टिलरीज एलएलपी’ नामक कंपनी में साझेदार हैं. ईडी ने दावा किया कि यह कंपनी तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव की बेटी एवं विधान पार्षद के. कविता और अन्य से जुड़े कथित शराब कार्टल ‘साउथ ग्रुप’ का प्रतिनिधित्व करती है. आरोप है कि ‘साउथ ग्रुप’ ने अब निरस्त कर दी गई दिल्ली आबकारी नीति 2020-21 के तहत राष्ट्रीय राजधानी के बाजार में अधिक हिस्सेदारी हासिल करने के लिए आम आदमी पार्टी (AAP) को करीब 100 करोड़ रुपये की रिश्वत दी थी. 

क्या है मनीष सिसोदिया पर आरोप

दिल्ली सरकार की शराब कारोबारियों को लाइसेंस देने के लिए 2021-22 की आबकारी नीति से उद्यमियों को सांठगांठ करने का अवसर दिया गया और कुछ डीलरों को अनुचित लाभ पहुंचाया गया जिन्होंने इसके लिए कथित तौर पर घूस दी. ईडी ने इस मामले में अभी तक दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं आप नेता मनीष सिसोदिया समेत 12 लोगों को गिरफ्तार किया है. बहरहाल, आम आदमी पार्टी (आप) ने इस आरोप का जोरदार खंडन किया है.

(इनपुट: एजेंसी)

हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news