जर्मन राजदूत ने की मोहन भागवत से मुलाकात, RSS को लेकर कही यह बड़ी बात
Advertisement

जर्मन राजदूत ने की मोहन भागवत से मुलाकात, RSS को लेकर कही यह बड़ी बात

नागपुर यात्रा के दौरान जर्मन राजदूत जे. लिंडनेर ने मेट्रो की सवारी की और इसका आनंद उठाया.

आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के साथ जर्मन राजदूत जे. लिंडनेर. (फोटो साभार- @AmbLindnerIndia)

नागपुर (महाराष्ट्र): भारत में जर्मनी के राजदूत वाल्टर जे. लिंडनेर ने बुधवार को राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत से मुलाकात की और संगठन के मुख्यालय की सैर की. 

बाद में उन्होंने अपनी यात्रा की तस्वीरें भी ट्विटर पर साझा की. उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा, 'नागपुर में आरएसएस मुख्यालय का दौरा किया और इसके सरसंघचालक (प्रमुख) डॉ मोहन भागवत से लंबी मुलाकत की.' 

लिंडनेर ने आरएसएस के बारे में भी बताया. आरएसएस की स्थापना 1925 में हुई. 'दुनिया का सबसे बड़ा स्वैच्छिक संगठन है, लेकिन इसका इतिहास विवादों से परे नहीं है.'

नागपुर यात्रा के दौरान राजदूत ने मेट्रो की सवारी की और इसका आनंद उठाया. शहर का पहला 13.5 किमी लंबी मेट्रो रेल परियोजना खापरी-सिताबुल्दी के बीच 8 मार्च को शुरू की गई. खापरी स्टेशन पर लिंडनेर का साथ महा मेट्रो मैनेजिंग डायरेक्टर बृजेश दीक्षित ने दिया. लिंडनेर ने यहां साइकिल की सवारी की और स्वच्छ व हरित पर्यावरण के महत्व को उजागर किया.

Trending news