गजब का ऑफर! साल के 100 दिन सिर्फ 59 रुपये में कीजिए मेट्रो में अनलिमिटेड सफर
Advertisement
trendingNow11140601

गजब का ऑफर! साल के 100 दिन सिर्फ 59 रुपये में कीजिए मेट्रो में अनलिमिटेड सफर

एलएंडटी मेट्रो रेल हैदराबाद लिमिटेड (L&TMRHL) ने 'सुपर सेवर मेट्रो फेस्टिव कार्ड' लांच किया है. इसके जरिए छुट्टी वाले दिन अनलिमिटेड सफर किया जा सकेगा.

फाइल फोटो

हैदराबादः शहर (Hyderabad) के लोगों को मेट्रो की तरफ से बड़ी सौगात मिलने जा रही है. यहां के एलएंडटी मेट्रो रेल हैदराबाद लिमिटेड (L&TMRHL) ने घोषणा की है कि छुट्टी के दिन यात्री मेट्रो में अनलिमिटेड सफर (Metro Unlimited Travel) कर सकते हैं. इसके लिए महज 59 रुपये चुकाने होंगे.

  1. हैदराबाद मेट्रो में अनलिमिटेड सफर कर पाएंगे यात्री
  2. इसके लिए खरीदना होगा महज 59 रुपये का कार्ड
  3. होलीडे में पूरे दिन मिलेगी ये सुविधा

100 छुट्टियां निर्धारित

इसके लिए L&TMRHL ने अपनी तरह के पहले 'सुपर सेवर मेट्रो फेस्टिव कार्ड' (Super Saver Metro Festive Card) लॉन्च किया है. इससे हैदराबाद (Hyderabad) के लोगों को सस्ती कीमत पर अधिक यात्रा करने का अवसर मिलेगा. इसके लिए मेट्रो की तरफ से पूरे वर्ष में 100 छुट्टियां निर्धारित की गई हैं. इसके कार्ड के जरिए 57 मेट्रो स्टेशनों की अनलिमिटेड यात्रा (Metro Unlimited Travel) की जा सकेगी.

2 अप्रैल से बिक्री

इस सुपर सेवर मेट्रो हॉलिडे कार्ड (Super Saver Metro Holiday Card) का अनावरण अमीरपेट मेट्रो स्टेशन (Ameerpet Metro Station) में किया गया. इस दौरान L&TMRHL के CEO और MD केवीबी रेड्डी के साथ हैदराबाद मेट्रो (Hyderabad Metro) के यात्री और अधिकारी भी मौजूद रहे. सुपर सेवर मेट्रो हॉलिडे कार्ड को 2 अप्रैल से खरीदा जा सकेगा.

टिकट काउंटर पर मिलेगा कार्ड

कोई भी यात्री 2 अप्रैल से किसी भी मेट्रो रेल टिकट काउंटर से सुपर सेवर मेट्रो हॉलिडे कार्ड खरीद सकता है. कार्ड की कीमत 50 रुपये रखी गई है. वहीं, टॉप-अप मूल्य 9 रुपये है. कुल मिलाकर यात्रियों को महज 59 रुपये चुकाने होंगे. टॉप-अप के पैसे का इस्तेमाल होलीडे वाले दिन ही किया जा सकेगा. यात्री पूरे दिन जितनी चाहें, उतनी यात्रा कर सकते हैं. 

ये भी पढ़ेंः भारत के इस शहर में फिर कोरोना का कहर, क्या आने वाली है चौथी लहर?

पॉकेट फ्रेंडली है कार्ड

इस दौरान कार्यक्रम में केवीबी रेड्डी ने कहा कि हम उगादी के शुभ दिन से शुरू होने वाले इस पॉकेट-फ्रेंडली सुपर सेवर मेट्रो हॉलिडे कार्ड को लॉन्च करके खुश हैं. अब 59 रुपये के मामूली रिचार्ज के साथ यात्री किसी भी सूचीबद्ध छुट्टियों पर असीमित मेट्रो यात्रा का लाभ उठा सकते हैं. 
LIVE TV

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news