Ghaziabad के इस नामी मॉल में चल रहा था देह व्यापार का धंधा, छापेमारी में पुलिस को मिलीं ये चीजें
Advertisement
trendingNow11710468

Ghaziabad के इस नामी मॉल में चल रहा था देह व्यापार का धंधा, छापेमारी में पुलिस को मिलीं ये चीजें

 दिल्ली से सटे गाजियाबाद के पैसेफिक मॉल में 8 स्पॉ सेंटरों पर बुधवार शाम पुलिस की छापेमारी की कार्रवाई हुई. इस दौरान 99 युवक-युवतियां हिरासत में लिए गए. पुलिस ने इनमें से 5 युवक और 2 युवतियों को गिरफ्तार किया है, ये सातों स्पॉ सेंटर के मैनेजर हैं.

Ghaziabad के इस नामी मॉल में चल रहा था देह व्यापार का धंधा, छापेमारी में पुलिस को मिलीं ये चीजें

Ghaziabad News: दिल्ली से सटे गाजियाबाद के पैसेफिक मॉल में 8 स्पॉ सेंटरों पर बुधवार शाम पुलिस की छापेमारी की कार्रवाई हुई. इस दौरान 99 युवक-युवतियां हिरासत में लिए गए. पुलिस ने इनमें से 5 युवक और 2 युवतियों को गिरफ्तार किया है, ये सातों स्पॉ सेंटर के मैनेजर हैं. बाकी 58 युवतियों को छोड़ दिया गया है. वहीं, 34 कस्टमर युवकों को भी जमानत पर छोड़ा है. इन सभी के खिलाफ अनैतिक देह व्यापार अधिनियम का मुकदमा थाना लिंक रोड में दर्ज किया गया है.

ऐसे हुई कार्रवाई 

8 स्पॉ सेंटरों से करीब एक लाख रुपए कैश, बड़ी संख्या में मोबाइल, रजिस्टर, डायरी, कपड़े और आपत्तिजनक सामग्री रिकवर हुई है. डीसीपी विवेक चंद्र यादव ने अपनी स्पेशल टीम के मेंबरों को पहले कस्टमर बनाकर इन स्पॉ सेंटरों पर भेजा था, तब जाकर सच्चाई सामने आई. पुलिस का दावा है कि स्पॉ सेंटरों पर मसाज और थेरेपी की आड़ में जिस्मफरोशी का खुला धंधा चल रहा था. कस्टमर को आकर्षक मसाज के नाम पर लुभाकर इस सेंटर तक लाया जाता था. फिर सेंटर के केबिन में पहुंचते ही लड़कियां सब कुछ ऑफर कर देती थीं. 

एक कस्टमर से 3 से 5 हजार रुपए तक वसूले जा रहे थे. जो लड़कियां यहां पर काम कर रही थीं, उन्हें प्रति कस्टमर की एवज में कमीशन मिलता था. घर से ये लड़कियां ब्यूटी पार्लर या कॉल सेंटर में जॉब करने की बात कहकर निकलती थीं. पैसेफिक मॉल दिल्ली-यूपी बॉर्डर पर गाजियबाद के कौशांबी एरिया में है. यहां पर 9 स्पॉ सेंटर संचालित हैं. पुलिस को इनके बारे में काफी दिनों से अनैतिक देह व्यापार कराने की सूचनाएं मिल रही थीं.

अफसरों की टीम ने अपने मुखबिर भेजकर पहले ये सूचनाएं वेरीफाई कराईं. इसके बाद डीसीपी विवेक चंद्र यादव और एसीपी स्वतंत्र कुमार सिंह ने पुलिस फोर्स लेकर बुधवार शाम इन स्पॉ सेंटरों पर छापा मार दिया. डीसीपी विवेक चंद्र यादव ने बताया कि 8 स्पॉ सेंटरों पर सेक्स रैकेट चल रहा था. यहां से 60 लड़कियां और 39 लड़कों को हिरासत में लिया है. इसमें बड़ी संख्या में ऐसी लड़कियां हैं, जिनसे जबरन देह व्यापार कराया जा रहा था. ऐसी लड़कियों को इस केस में विक्टिम बनाकर उन्हें परिजनों के सुपुर्द कर दिया जाएगा. जो लड़कियां अपनी मर्जी से इसमें इन्वॉल्व हैं, उनके और स्पॉ सेंटर संचालकों के विरुद्ध अनैतिक देह व्यापार अधिनियम का केस दर्ज कर लिया गया है.

जरूर पढ़ें...

तकनीक का ऐसा कमाल, शरीर में लगी इस चीज से चलने लगा अपाहिज व्यक्ति
Satyendar Jain तिहाड़ जेल के बाथरूम में गिरे, अस्पताल में कराया गया भर्ती

 

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news