Trending Photos
नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह (Giriraj Singh) ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) पर निशाना साधा है. चुनाव परिणाम के बाद बंगाल में हो रही हिंसा को लेकर उन्होंने ममता की तुलना नॉर्थ कोरिया के तानाशाह शासक किम जोंग (Kim Jong-un) से की है.
गिरिराज सिंह ने कहा, 'बंगाल में TMC के रवैये के कारण ये प्रश्नचिन्ह लग गया है कि भारत में लोकतंत्र रहेगा या नहीं? देश में पहला राज्य है जहां सरकार के संरक्षण में राजनीतिक हत्याएं हो रही हैं. ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली TMC आज किम जोंग की पार्टी बन गई है.'
बंगाल में TMC के रवैये के कारण ये प्रश्नचिन्ह लग गया है कि भारत में लोकतंत्र रहेगा या नहीं? देश में पहला राज्य है जहां सरकार के संरक्षण में राजनीतिक हत्याएं हो रही हैं। ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली TMC आज किम जोंग की पार्टी बन गई है: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह pic.twitter.com/WoEt8H0YSq
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 4, 2021
दूसरी तरफ बंगाल हिंसा (Bengal Violence) पर सीएम ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) राज्य के आला अधिकारियों के साथ बैठक कर रही हैं.
ममता बनर्जी के कालीघाट आवास पर बैठक चल रही है. बैठक में राज्य के मुख्य सचिव, गृह सचिव, डीजीपी और कोलकाता के पुलिस कमिश्नर भी मौजूद हैं.
PM Modi ने की राज्यपाल से बात
दूसरी तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने बंगाल के राज्यपाल से फोन पर की बात. पीएम मोदी ने राज्य की कानून-व्यवस्था पर चिंता जताई. बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने कहा है किॉ हिंसा और हत्याएं बेरोकटोक जारी हैं. उन्होंने राज्य की कानून व्यवस्था को लेकर चिंता जताई है.
LIVE TV