माता-पिता (Parents) द्वारा ऑफलाइन क्लास (Offline Class) अटेंड (Attend) करने के लिए लड़की पर दबाव (Pressure) बनाया गया जिससे परेशान (Stress) होकर लड़की (Girl) ने खुद की जान ले ली (Suicide).
Trending Photos
भुवनेश्वर: ओडिशा (Odisha) के मालकानगिरि जिले (Malkangiri District) का एक परिवार 10वीं कक्षा (10th Class) में पढ़ रही बेटी (Daughter) को ऑफलाइन क्लासेस (Offline Classes) अटेंड (Attend) करने के लिए कह रहा था. दरअसल पेरेंट्स (Parents) लड़की पर उसके सीतागुडा के सरकारी आवासीय स्कूल (Government Residential School) में जाने के लिए दबाव बना रहे थे.
स्कूल (School) जाने के दबाव (Stress) को लड़की (Girl) झेल नहीं पाई. बता दें कि लड़की ने इस बात से परेशान होकर कीटनाशक पी लिया. इसके एक दिन बाद उसकी मौत (Death) हो गई.
ये भी पढें: J&K तक पहुंचा हिजाब विवाद, महबूबा मुफ्ती और फारूक अब्दुल्ला ने दी ऐसी प्रतिक्रिया
कोरोना महामारी की तीसरी लहर (Third Wave Of Corona Pandemic) के कारण सभी स्कूल (School) 7 जनवरी से बंद (Closed) थे. लेकिन महामारी का प्रभाव (Effect) कम होने के कारण सभी स्कूलों को 7 फरवरी से खोलने (Open) का ऐलान (Announcement) कर दिया गया था. मृतक के पिता (Deceased's Father) के अनुसार उनकी बेटी वापस स्कूल जाने से झिझक (Hesitated) रही थी.
पिता ने बताया कि उन्हें अपनी बेटी के कीटनाशक (Insecticide) के सेवन (Consumption) का पता चलते ही वे तुरंत उसे जिला मुख्यालय अस्पताल (District Headquarters Hospital) ले गए लेकिन उसकी जान (Life) नहीं बचाई (Saved) जा सकी.
ये भी पढें: देश में यहां शादी किए बगैर साथ में रहते हैं हजारों कपल्स, वजह जानकर रह जाएंगे हैरान
बता दें कि छात्र (Students) सरकार (Government) के 10वीं बोर्ड परीक्षाओं (10th Board Exams) को ऑफलाइन मोड (Offline Mode) में आयोजित करने के फैसले (Decision) का सख्त विरोध (Protest) कर रहे हैं. छात्रों की मांग (Demand) है कि उनकी आंतरिक परीक्षाओं (Internal Examinations) के आधार पर मूल्यांकन (Evaluation) किया जाना चाहिए.
LIVE TV