Trending Photos
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की लोकप्रियता का डंका भारत के साथ-साथ दुनिया में बज चुका है और ग्लोबल लीडर अप्रूवल रेटिंग (Global Leader Approval Rating) की लिस्ट में टॉप पर बने हुए हैं. अमेरिका की डाटा इंटेलिजेंस फर्म मॉर्निंग कंसल्ट ने दुनियाभर के नेताओं की ग्लोबल अप्रूवल रेटिंग को लेकर एक ताजा सर्वे कर नेताओं की लोकप्रियता का पता लगाया है, जिसमें पीएम मोदी के सामने दूर-दूर तक कोई नहीं है.
ग्लोबल लीडर अप्रूवल रेटिंग (Global Leader Approval Rating) की लिस्ट में पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) रेटिंग 71 प्रतिशत है और उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) जैसे दिग्गजों को पछाड़ दिया है. इतना ही नहीं पीएम मोदी के आसपास भी कोई नेता नहीं है.
ग्लोबल लीडर अप्रूवल रेटिंग में दूसरे नंबर पर मैक्सिको के राष्ट्रपति एंड्रेस मैनुअल लोपेज ओब्रेडोर हैं, जिनकी रेटिंग 66 प्रतिशत हैं. तीसरे नंबर पर मौजूद इटली के प्रधानमंत्री मारियो द्रघि की रेटिंग 60 प्रतिशत है. इसके बाद इस लिस्ट में जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा (48%) और जर्मनी के चासंलर ओलाफ स्कोल्जो (44%) है.
Global Leader Approval: Among All Adults https://t.co/wRhUGstJrS
Modi: 71%
López Obrador: 66%
Draghi: 60%
Kishida: 48%
Scholz: 44%
Biden: 43%
Trudeau: 43%
Morrison: 41%
Sánchez: 40%
Moon: 38%
Bolsonaro: 37%
Macron: 34%
Johnson: 26%*Updated 01/20/22 pic.twitter.com/nHaxp8Z0T5
— Morning Consult (@MorningConsult) January 20, 2022
ये भी पढ़ें- बच्चों और वयस्कों में अलग-अलग हैं ओमिक्रॉन के लक्षण, दिखते ही तुरंत हो जाएं सावधान
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) ग्लोबल लीडर अप्रूवल रेटिंग की लिस्ट में छठे नंबर पर मौजूद हैं और उनकी रेटिंग 43 प्रतिशत है. इसके बाद लिस्ट में कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो (43%), ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन (41%), स्पेन के प्रधानमंत्री पेड्रो सांचेज (40%), दक्षिण कोरियाई राष्ट्रपति मून जे-इन (38%), ब्राजील के राष्ट्रपति जायर बोल्सोनारो (37%), फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रोन (34%) और ब्रिटेन के पीएम बोरिस जॉनसन (26 प्रतिशत) हैं.
अमेरिका की डाटा इंटेलिजेंस फर्म मॉर्निंग कंसल्ट पॉलिटिकल इंटेलिजेंस मौजूदा समय में अमेरिका के अलावा ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, कनाडा, फ्रांस, जर्मनी, भारत, इटली, जापान, मैक्सिको, दक्षिण कोरिया, स्पेन और यूनाइटेड किंगडम में नेताओं की रेटिंग पर नजर रख रही है.
लाइव टीवी