Maharashtra से आई राहत भरी खबर, पहली बार नए मामलों से ज्यादा लोगों ने जीती कोरोना से जंग
Advertisement

Maharashtra से आई राहत भरी खबर, पहली बार नए मामलों से ज्यादा लोगों ने जीती कोरोना से जंग

महाराष्ट्र में राहत भरी खबर आई है. यहां पहली बार एक दिन में नए मामलों से ज्यादा कोरोना से ठीक हुए लोगों की संख्या आई है. हालांकि एक दिन हुईं रिकॉर्ड मौतें चिंता का विषय है.  

Maharashtra से आई राहत भरी खबर, पहली बार नए मामलों से ज्यादा लोगों ने जीती कोरोना से जंग

मुंबई: महाराष्ट्र (Maharashtra) से आज राहत भरी खबर आई है. यहां पहली बार नए मामलों से ज्यादा लोगों की रिकवरी हुई है. पिछले 24 घंटों की बात करें तो यहां कोरोना (Corona) के 66836 नए केस सामने आए हैं, जबकि 74,045 मरीजों को ठीक होने के बाद हॉस्पिटल से डिस्चार्ज किया गया है.

1 दिन में रिकॉर्ड 773 लोगों की मौत

वहीं मृतकों की बात करें तो एक दिन में रिकॉर्ड 773 लोगों की मौत हुई है, जो अभी तक सबसे बड़ा आंकड़ा है. इसके साथ ही राज्य में कुल मृतकों का आंकड़ा अब 63,252 पर पहुंच गया है. वहीं पिछले 24 घंटों के आंकड़े को जोड़कर देखें तो कुल संक्रमितों का आंकड़ा भी 41.61 लाख को पार कर गया है. इसमें से 34,04,792 लोग कोरोना से जंग जीतकर ठीक हो गए हैं. 

ये भी पढ़ें:- कोरोना संकट के बीच आए WHO के बयान ने सभी को डराया, कह दी ये बात

मुंबई में रोजाना मिल रहे सबसे ज्यादा केस

इस वक्त देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में सबसे ज्यादा केस सामने आ रहे हैं. शुक्रवार को यहां कोरोना के 7199 नए केस सामने आए हैं. इसी के साथ मुंबई में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 6,16,279 हो गई है. इसके साथ ही पिछले 24 घंटों के दौरान मुंबई में कोरोना से 72 मौतें हुई, जिसके बाद शहर में मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 12,655 पर पहुंच गया है.

LIVE TV

Trending news