Goods Train Derail: मालगाड़ी के 20 डिब्बे पटरी से उतरे, दिल्ली-हावड़ा रेल रूट की ये ट्रेनें प्रभावित
Advertisement
trendingNow11360848

Goods Train Derail: मालगाड़ी के 20 डिब्बे पटरी से उतरे, दिल्ली-हावड़ा रेल रूट की ये ट्रेनें प्रभावित

Bihar News: बिहार में एक मालगाड़ी के 20 डिब्बे पटरी से उतर गए. ये घटना सुबह करीब 6.30 बजे हुई. ये हादसा दीनदयाल उपाध्याय रेल डिवीजन के कुमाऊं स्टेशन के पास हुआ. ट्रेन हादसे के बाद दिल्ली हावड़ा रेल रूट पर कई ट्रेनें प्रभावित हुई हैं.

Goods Train Derail: मालगाड़ी के 20 डिब्बे पटरी से उतरे, दिल्ली-हावड़ा रेल रूट की ये ट्रेनें प्रभावित

Indian Railway: बिहार के कुम्हऊ रेलवे स्टेशन के पास रेल हादसा की खबर सामने आई है, जहां एक मालगाड़ी ट्रेन के 20 डिब्बे पटरी से उतर गए. ये रेल हादसा दीनदयाल उपाध्याय रेल डिवीजन के कुम्हऊ स्टेशन के पास हुआ. हादसे की वजह से दिल्ली-हावड़ा रूट की कई ट्रेनें प्रभावित हो गई हैं. हादसे के बाद बचावकर्मी मौके पर पहुंच गए. बताया जा रहा है कि इस हादसे में किसा जान-माल का नुकसान नहीं हुआ है.

तितर-बितर हो गए डिब्बे

जानकारी के मुताबिक, ये हादसा सुबद 6.30 के आसपास हुआ. बताया जा रहा है कि गया-हावड़ा रेल रूट पर की अप लाइन पर तेजी से जा रही मालगाड़ी कुम्हऊ रेलवे स्टेशन के बाद अचानक से पटरी से उतर गई. हादसा इतना भीषण का कि मालगाड़ी के डिब्बे तितर-बितर हो गए. सूचना मिलते ही रेल अधिकारी मौके पर पहुंचे. 

कई ट्रेनें प्रभावित

इस हादसे की वजह से कई ट्रेनें प्रभावित हुई हैं. रेलवे ने इन ट्रेनों की लिस्ट जारी की है. रेलवे ने बताया है कि ट्रेन के पटरी से उतरने की वजह से कुछ ट्रेनों के मार्ग बाधित रहेंगे. कई ट्रेनों के रूट में बदलाव किया गया है.

अप दिशा की ट्रेनें

1. हावड़ा से 20.09.2022 को चलने वाली 12311 हावड़ा-कालका एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग डेहरी ऑन सोन-गढ़वा रोड-चुनार के रास्ते.
2. हावड़ा से 20.09.2022 को चलने करने वाली 13009 हावड़ा-योगनगरी ऋषिकेश एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग डेहरी ऑन सोन-गढ़वा रोड-चुनार के रास्ते.
3. सियालदह से 20.09.2022 को चलने करने वाली 12987 सियालदह-अजमेर एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग डेहरी ऑन सोन-गढ़वा रोड-चुनार के रास्ते.
4. हावड़ा से 20.09.2022 को चलने करने वाली 12321 हावड़ा-मुंबई एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग गया-पटना-पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन के रास्ते.
5. हावड़ा से 20.09.2022 को चलने करने वाली 12307 हावड़ा-जोधपुर एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग गया-पटना-पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन के रास्ते.

डाउन दिशा की ट्रेनें

1. बीकानेर से 20.09.2022 को प्रस्थान करने वाली 12260 बीकानेर-सियालदह एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन-पटना-झाझा के रास्ते.
2. नई दिल्ली से 20.09.2022 को प्रस्थान करने वाली 12802 नई दिल्ली-पुरी एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन-पटना-बख्तियारपुर-राजगीर-तिलैया-गया के रास्ते.
3. नई दिल्ली से 20.09.2022 को प्रस्थान करने वाली 12350 नई दिल्ली-गोड्डा एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन-पटना-किऊल के रास्ते.
4. आनंद विहार से 20.09.2022 को प्रस्थान करने वाली 12444 आनंद विहार-हल्दिया एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन-पटना-झाझा के रास्ते.
5. जम्मूतवी से 19.09.2022 को प्रस्थान करने वाली 13152 जम्मूतवी-कोलकाता एक्सप्रेस वापस पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन जाएगी तथा यहां से यह ट्रेन परिवर्तित मार्ग पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन-पटना-झाझा के रास्ते चलेगी.
6. नई दिल्ली से 20.09.2022 को प्रस्थान करने वाली 12382 नई दिल्ली-हावड़ा एक्सप्रेस वापस पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन जाएगी तथा यहां से यह ट्रेन परिवर्तित मार्ग पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन-पटना-झाझा के रास्ते चलेगी.
7. वाराणसी से 21.09.2022 को प्रस्थान करने वाली 13554 वाराणसी-आसनसोल एक्सप्रेस का आंशिक समापन सैयदरजा स्टेशन पर किया जाएगा और यहां से यह ट्रेन वापस पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन जाएगी.
8. पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन से 21.09.2022 को प्रस्थान करने वाली 03384 पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन-गया पैसेंजर स्पेशल का आंशिक समापन पुसौली स्टेशन पर किया जाएगा और यहां से यह ट्रेन वापस पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन जाएगी.
9. पटना से 21.09.2022 को प्रस्थान करने वाली 13249/13250 पटना-भभुआ रोड का आंशिक समापन/प्रारंभ सासाराम स्टेशन में/से किया जाएगा.

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news