Google की हैदराबाद में खुद का कैंप्स खोलने की योजना
Advertisement
trendingNow1242311

Google की हैदराबाद में खुद का कैंप्स खोलने की योजना

इंटरनेट कंपनी गूगल की हैदराबाद में ‘स्थायी व बड़ा’ कैंप्स स्थापित करने की योजना है और वह इसके लिए शीघ्र ही तेलंगाना सरकार के साथ सहमति पत्र पर हस्ताक्षर करेगी। तेलंगाना के आईटी, इलेक्ट्रॉनिक्स सचिव हरप्रीत सिंह ने यह जानकारी दी।

हैदराबाद : इंटरनेट कंपनी गूगल की हैदराबाद में ‘स्थायी व बड़ा’ कैंप्स स्थापित करने की योजना है और वह इसके लिए शीघ्र ही तेलंगाना सरकार के साथ सहमति पत्र पर हस्ताक्षर करेगी। तेलंगाना के आईटी, इलेक्ट्रॉनिक्स सचिव हरप्रीत सिंह ने यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा,‘गूगल के साथ सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किए जाने की संभावना है। वे हैदराबाद में अपना कैंप्स स्थापित कर सकते हैं। अमेरिका तथा ब्रिटेन के बाद उनका यह तीसरा कैंप्स होगा।

गूगल फिलहाल यहां किराये के परिसरों से परिचालन करती है और वह ‘स्थायी परिसर’ में जाना चाहती है। कंपनी इसके लिए शीघ्र ही राज्य सरकार के साथ सहमति पत्र पर हस्ताक्षर करेगी।

उन्होंने इसका ब्यौरा नहीं दिया। उन्होंने कहा कि हैदराबाद को वाईफाई शहर बनाने के लिए प्रस्तावित उप्रकम के लिए सिस्को, एयरटेल, वोडाफोन व ताइवान की एक कंपनी ने रूचि दिखाई है।

Trending news