Google Trends 2019: 5 टॉपिक्‍स जो भारत में सबसे ज्‍यादा सर्च किए गए
Advertisement
trendingNow1609190

Google Trends 2019: 5 टॉपिक्‍स जो भारत में सबसे ज्‍यादा सर्च किए गए

Google ने वर्ष 2019 के अपने Trends जारी किए हैं.

Google Trends 2019: 5 टॉपिक्‍स जो भारत में सबसे ज्‍यादा सर्च किए गए

नई दिल्‍ली: 21 वर्ष पहले यानी 1998 में सर्च इंजन गूगल (Google) की शुरुआत हुई थी. इंटरनेट (Internet) के ज़रिए पहले आप दुनिया भर की जानकारियां लेते थे. अब दुनिया Internet पर आपके बारे में जानकारियां ले रही है. यानी आपके अंदर की दुनिया में क्या चल रहा है Internet सब जानता है. इसलिए आप कह सकते हैं कि Internet आपका आईना बन गया है. Google ने वर्ष 2019 के अपने Trends जारी किए हैं.

Google Trends का विश्लेषण करके आप ये जान सकते हैं कि इस वर्ष लोगों की रुचि किन विषयों में थी. लोगों ने इंटरनेट पर सबसे ज्यादा क्या सर्च किया. किस व्यक्ति के बारे में सर्च किया. किस प्रक्रिया के बारे में जानने की कोशिश की. किस फिल्म में सबसे ज्यादा दिलचस्पी दिखाई और लोगों ने अपने आसपास सबसे ज्यादा किन चीज़ों को खोजा. यानी इस पूरे वर्ष आपके दिमाग में क्या चलता रहा Google ने इसका विश्लेषण किया है.

Google Trends के मुताबिक इस वर्ष भारत में जिन पांच Topics यानी विषयों को सबसे ज्यादा सर्च किया गया उनमें पहले नंबर पर क्रिकेट वर्ल्‍ड कप (Cricket World Cup) था. दूसरे नंबर पर लोकसभा चुनाव थे, तीसरे नंबर पर चंद्रयान-2, चौथे नंबर पर फिल्म कबीर सिंह और पांचवें नंबर पर हॉलीवुड की सुपरहीरो फिल्‍म Avengers-End Game थी. इसके अलावा आर्टिकल 370, NEET Results और प्रधानमंत्री किसान योजना जैसे विषय़ भी टॉप 10 ट्रेंडस में शामिल थे.

विंग कमांडर अभिनंदन वर्द्धमान
व्यक्तियों यानी Personalities की बात करें तो बालाकोट एयर स्ट्राइक के हीरो और भारतीय वायुसेना के फाइटर पायलट विंग कमांडर अभिनंदन वर्द्धमान का नाम सबसे ज्यादा बार सर्च किया गया. दूसरे नंबर पर गायिका लता मंगेशकर, तीसरे नंबर पर क्रिकेटर युवराज सिंह, चौथे नंबर पर Super 30 नामक शिक्षा संस्थान चलाने वाले आनंद कुमार और पांचवे नंबर पर अभिनेता विक्की कौशल का नाम था.

और जिन विषयों के बारे में लोग सबसे ज्यादा जानना चाहते थे..उनमें सबसे ऊपर था आर्टिकल 370, एक्जिट पोल, Black Hole, Howdy Modi, और E Cigaratte . इसके अलावा अयोध्या केस, आर्टिकल 15, सर्जिकल स्‍ट्राइक और National Register Of Citizens Of India यानी NRC शामिल था.

लोकसभा चुनाव
खबरों की बात करें तो लोकसभा चुनाव के नतीजे सबसे ज्यादा बार सर्च किए गए, इसके बाद चंद्रयान-2, आर्टिकल 370, पीएम किसान योजना और महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों से जुड़ी खबरों को लोगों ने सबसे ज्यादा बार सर्च किया. फिल्मों में कबीर सिंह, Avengers-End Game, जोकर, Captain Marvel और Super 30 टॉप ट्रेंड्स में शामिल थीं.

यानी ये 2019 का भारत है...जो खेलों में भी रूचि रखता है, हॉलीवुड की फिल्में भी देखना चाहता है, भारत के युवाओं की दिलचस्पी ताज़ा खबरों में भी हैं...और वो मतदान को लेकर भी पहले से ज्यादा जागरुक हुआ है..और ज्यादा से ज्यादा युला मतदान की प्रक्रिया के बारे में जानना चाहते हैं . लेकिन आज से 9 वर्ष पहले यानी 2008 में भारत के युवा वज़न कैसे घटाएं, पैसा कैसे कमाएं और अंग्रेज़ी कैसे सीखें जैसे विषयों को Search कर रहे थे.

भारत में Internet पर होने वाली कुल Search में Google की हिस्सेदारी लगभग 98 प्रतिशत है . यानी Google Trends का विश्लेषण करके...ये पता लगाना मुश्किल नहीं है कि देश और देश का युवा किस दिशा में जा रहा है . इन Trends को देखकर एक बात तो साफ है कि क्रिकेट आज भी भारतीयों का सबसे प्रिय खेल है. क्योंकि 2019 में भारतीयों ने Cricket Worldcup को सबसे ज्यादा बार Search किया. दूसरे नंबर पर लोकसभा चुनाव था. यानी भारत में क्रिकेट आज लोकसभा चुनावों से भी बड़ा है. हालांकि अब भारत का युवा राजनीति में भी रूची लेने लगा है ...क्योंकि सबसे ज्यादा Search के मामले में लोकसभा चुनाव दूसरे नंबर पर थे. ये आंकड़ा इसलिए भी महत्वपूर्ण है..क्योंकि 2019 के चुनाव तक भारत में 35 वर्ष तक के युवा वोटर्स की संख्या 55 करोड़ से ज्यादा थी.

कबीर सिंह
फिल्में आज भी भारतीय युवाओं को लुभाती है इसलिए हिंदी फिल्म कबीर सिंह और हॉलीवुड फिल्म Avengers-Endgame.. Trends में चौथे और पांचवे नंबर पर रहे . एक स्‍टडी के मुताबिक सिनेमा हॉल में जाकर फिल्म देखने वाले 51 भारतीयों की उम्र 15 से 24 वर्ष के बीच है. लेकिन दिलचस्प बात ये है कि जिन 5 फिल्मों को भारतीयों ने सबसे ज्यादा बार सर्च किया..उनमें तीन फिल्में हॉलीवुड की है. इनमें Avengers-Endgame के अलावा Joker और Captain Marvel शामिल हैं. इन तीन फिल्मों ने भारत में कुल मिलाकर 600 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की. यानी भारत अब Hollywood के लिए भी एक बहुत बड़ा Market बन चुका है और Hollywood के Super Heroes चाहें तो फिल्मों में दुनिया को बचा लें..लेकिन भारतीयों के बगैर वो अपनी Film Industry को नहीं बचा सकते.

ग्‍लोबल ट्रेंड्स
2019 के ये ट्रेंड्स के आंकड़े सिर्फ भारत के लोगों द्वारा किए गए सर्च पर आधारित नहीं हैं. बल्कि दुनिया में लोगों ने 2019 में किन विषयों को सर्च किया...आपको ये भी जानना चाहिए. India Vs South Africa सबसे ज्‍यादा सर्च किए जाने वाले विषयों की फेहरिस्‍त में है. अक्टूबर में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच क्रिकेट सीरीज खेली गई थी. इसके बारे में सबसे ज्यादा बार जानने की कोशिश की गई. दूसरे नंबर पर अमेरिकी अभिनेता Cameron Boyce का नाम था...जबकि Football ChampionShip Copa America, भारत और बांग्लादेश के बीच हुई क्रिकेट सीरिज़ और Iphone 11 के बारे में भी वर्ष 2019 में दुनिया के लोगों ने सबसे ज्यादा बार Google किया .

अंतर्राष्ट्रीय News Search में भी Copa America, आग लगने से जलकर खाक हुआ..पेरिस का चर्च Notre Dam, ICC Cricket World Cup, Hurricane Dorian और Rugby World Cup शामिल था. यानी दुनिया भर के युवाओं की सबसे ज्यादा रूची खेलों में है.

अंतरराष्‍ट्रीय Personalities की बात करें तो अमेरिकन फुटबॉल खिलाड़ी Antonio Brown को सबसे ज्यादा बार Search किया गया. अमेरिका में Rugby से मिलते जुलते खेल को FootBall कहा जाता है. जबकि दुनिया में खेले जाने वाले Football को अमेरिका में Soccer के नाम से जाना जाता है. दुनिया में सबसे ज्यादा बार Google किए जाने वाले व्यक्तियों में ब्राज़ील के फुटबॉल खिलाड़ी Neymar दूसरे नंबर पर थे..तीसरे नंबर पर अमेरिकी You Tuber... James Charles, चौथे नंबर पर अमेरिकी गायक jussie smollett (जुसी स्मोलेय) और पांचवें नंबर पर अमेरिकी स्‍टैंड अप कॉमेडियन Kavin Hart थे. इसके अलावा पर्यावरण कार्यकर्ता ग्रेटा थनबर्ग को भी करोड़ों लोगों ने Google पर Search किया.

VIDEO: DNA Analysis

 

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news