कैट ने सरकार से की फेसबुक, वाट्सऐप पर रोक लगाने की मांग
Advertisement
trendingNow1825305

कैट ने सरकार से की फेसबुक, वाट्सऐप पर रोक लगाने की मांग

कैट (CAIT) ने मंत्री को लिखे पत्र में कहा, ‘‘सरकार को या तो वाट्सऐप को नयी नीति लागू करने से रोकना चाहिये या फिर वाट्सऐप के ऊपर रोक लगानी चाहिये.’’

फाइल फोटो

नई दिल्लीः खुदरा कारोबारियों के संगठन कैट (CAIT) ने सरकार से वाट्सऐप (WhastApp) और उसकी मूल कंपनी फेसबुक (Facebook) के ऊपर रोक लगाने की रविवार को मांग की. संगठन ने सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद को पत्र लिखकर यह मांग की. कंफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ने वाट्सऐप की नयी निजता नीति पर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि उसे (वाट्सऐप) इसे लागू करने से रोका जाना चाहिये या फिर उस पर पूरी तरह से रोक लगा दी जानी चाहिये.

कैट (CAIT) ने मंत्री को लिखे पत्र में कहा, ‘‘सरकार को या तो वाट्सऐप को नयी नीति लागू करने से रोकना चाहिये या फिर वाट्सऐप के ऊपर रोक लगानी चाहिये.’’ कैट ने कहा कि भारत में फेसबुक के 20 करोड़ से अधिक उपयोगकर्ता हैं और इसे हर उपयोगकर्ता के डेटा तक पहुंचने में सक्षम करने से न केवल अर्थव्यवस्था बल्कि देश की सुरक्षा के लिये गंभीर खतरा पैदा हो सकता है. हालांकि, एक ईमेल के जवाब में वाट्सऐप के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘‘हमने पारदर्शिता को बढ़ावा देने के लिये निजता की नयी नीति बनाई है.’’

ये भी पढ़ें-WhatsApp, Signal या फिर Telegram! कौन है सबसे बेहतर और Secure

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news