यूपी के राज्यपाल राम नाइक का आरोप- 'गोविंदा ने चुनाव में मुझे हराने के लिए ली थी दाउद इब्राहिम की मदद'
Advertisement

यूपी के राज्यपाल राम नाइक का आरोप- 'गोविंदा ने चुनाव में मुझे हराने के लिए ली थी दाउद इब्राहिम की मदद'

उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाइक ने दावा किया है कि बॉलीवुड अभिनेता और पूर्व सांसद गोविंदा ने 2004 के लोकसभा चुनाव में मुंबई उत्तर सीट पर उन्हें हराने के लिए अंडरवर्ल्ड डॉन दाउद इब्राहिम से मदद ली थी। बहरहाल, गोविंदा ने इस दावे को सिरे से खारिज करते हुए नाइक से कहा कि वह उनकी छवि और फिल्मी करियर को नुकसान न पहुंचाएं।

यूपी के राज्यपाल राम नाइक का आरोप- 'गोविंदा ने चुनाव में मुझे हराने के लिए ली थी दाउद इब्राहिम की मदद'

मुंबई: उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाइक ने दावा किया है कि बॉलीवुड अभिनेता और पूर्व सांसद गोविंदा ने 2004 के लोकसभा चुनाव में मुंबई उत्तर सीट पर उन्हें हराने के लिए अंडरवर्ल्ड डॉन दाउद इब्राहिम से मदद ली थी। बहरहाल, गोविंदा ने इस दावे को सिरे से खारिज करते हुए नाइक से कहा कि वह उनकी छवि और फिल्मी करियर को नुकसान न पहुंचाएं।

नाइक ने मराठी भाषा में लिखे अपने संस्मरण ‘चैरेवेती, चैरेवेती’ (चलते रहो) में यह दावा किया है। नाइक का यह संस्मरण हाल ही में जारी किया गया था। उत्तर प्रदेश के राज्यपाल ने दावा किया कि गोविंदा ‘दाउद और हितेन ठाकुर के दोस्त थे, जिन्होंने वोटरों को खौफजदा करने में उनकी मदद की’ ताकि 2004 के लोकसभा चुनावों में मुंबई उत्तर सीट से उन्हें हरा सकें।

वरिष्ठ भाजपा नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री ने यह भी कहा कि महज 11,000 वोटों से हुई हार पचाने में उन्हें काफी मुश्किल हुई। नाइक ने कहा, ‘मुझे यह खुलासा करने में कोई हिचक नहीं है कि गोविंदा के संपर्क दाउद और हितेन ठाकुर, जो बाद में विधायक बना, जैसे डॉन से थे। उन्होंने मेरे खिलाफ और अपने पक्ष में वोट डलवाने के लिए उनके बाहुबल का इस्तेमाल किया।’ नाइक के आरोपों को खारिज करते हुए गोविंदा ने कहा कि लोगों ने उनकी जीत सुनिश्चित की।

गोविंदा ने कहा, ‘क्या राम नाइक ये कहना चाहते हैं कि लोकसभा क्षेत्र के लोग अंडरवर्ल्ड के हाथों बिक गए थे? कृपया ऐसी बातें कहकर किसी का अपमान न करें।’ गोविंदा ने नाइक से अनुरोध किया कि वह उनकी छवि को नुकसान न पहुंचाएं और ‘फिल्मी करियर में बाधाएं न डालें।’ 

Trending news