गरीबों पर नकदी रहित अर्थव्यवस्था नहीं थोपें : राहुल गांधी
Advertisement

गरीबों पर नकदी रहित अर्थव्यवस्था नहीं थोपें : राहुल गांधी

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को कहा कि उनकी पार्टी नकदी रहित अर्थव्यवस्था की तरफ बढ़ने के खिलाफ नहीं है लेकिन कहा कि इस अवधारणा को गरीबों पर नहीं थोपा जाना चाहिए।

गरीबों पर नकदी रहित अर्थव्यवस्था नहीं थोपें : राहुल गांधी

पणजी : कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को कहा कि उनकी पार्टी नकदी रहित अर्थव्यवस्था की तरफ बढ़ने के खिलाफ नहीं है लेकिन कहा कि इस अवधारणा को गरीबों पर नहीं थोपा जाना चाहिए।

कांग्रेस के 46 वर्षीय सांसद ने कहा, ‘हम नकदी रहित अर्थव्यवस्था के खिलाफ नहीं हैं लेकिन हम नहीं चाहते कि सरकार इसे गरीबों पर थोपे।’ उन्होंने कहा कि लोगों को सौ रुपये नकदी का पूरा मूल्य मिलता था लेकिन भुगतान के लिए जब वे कार्ड का इस्तेमाल करेंगे तो उन्हें पांच से छह फीसदी कमीशन देना पड़ेगा। वह फातोरदा गांव में एक चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे।

 

Trending news