करतारपुर साहिब को देखने के लिए सरकार लगाएगी हाई पावर दूरबीन
Advertisement

करतारपुर साहिब को देखने के लिए सरकार लगाएगी हाई पावर दूरबीन

सरकार ने सोमवार को ऐलान किया कि गुरू नानक देव की 550 वीं जयंती मनाने के विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा, जिसके तहत उनकी याद में एक सिक्का और एक डाक टिकट जारी किया जाएगा.

करतारपुर साहिब को देखने के लिए सरकार लगाएगी हाई पावर दूरबीन

नई दिल्ली : भारत, पाकिस्तान से लगती सरहद पर एक हाई पावर दूरबीन लगाएगा ताकि सिख श्रद्धालु करतारपुर साहिब को देख सकें. यह सिखों के सर्वाधिक पवित्र धर्मस्थलों में से एक है. सरकार ने सोमवार को ऐलान किया कि गुरू नानक देव की 550 वीं जयंती मनाने के विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा, जिसके तहत उनकी याद में एक सिक्का और एक डाक टिकट जारी किया जाएगा.

गृह मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि इलेक्ट्रॉनिक और सूचना प्रोद्यौगिकी मंत्रालय पाकिस्तान में स्थित करतारपुर साहिब को देखने के लिए श्रद्धालुओं के लिए एक हाई पावर दूरबीन लगाएगा, जबकि रेल मंत्रालय एक ट्रेन चलाएगा जो सिख गुरू से संबंधित स्थानों से गुजरेगी.

'राम जन्मभूमि' का ट्रेलर रिलीज, अयोध्या में कारसेवकों पर हुए गोलीकांड पर बनी पहली फिल्म

करतारपुर साहिब का मुद्दा तब सुर्खियों में आ गया था जब पंजाब सरकार में मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने दावा किया था कि पाकिस्तान के सेना प्रमुख कमर जावेद बाजवा ने उनसे कहा है कि पाकिस्तान करतारपुर साहिब गालियारा खोल सकता है, जो पंजाब में अंतरराष्ट्रीय सीमा के ठीक उस पार स्थित है. दरअसल, सिद्धू अपने दोस्त क्रिकेटर से सियासत में आए इमरान खान के प्रधानमंत्री पद पर शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लेने के लिए अगस्त में पाकिस्तान गए थे और वतन लौटने पर उन्होंने उक्त दावा किया था.

2016 में सबसे ज्‍यादा जहरीली थी द‍िल्‍ली की हवा, 10 साल छोटी हुई हर व्‍यक्‍त‍ि की जि‍ंदगी

करतारपुर साहिब में गुरू नानक ने अपना अंतिम समय बिताया था. गृह मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता वाली राष्ट्रीय कार्यान्वयन समिति ने उनकी याद में सिक्का और डाक टिकट जारी करने समेत अन्य कार्यक्रमों की घोषणा भी की है. इसके बाद यह फैसला किया गया कि गुरू नानक देव की 550वीं जयंती विभिन्न गतिविधियों के जरिए मनाई जाएगी जिनकी शुरूआत देश और दुनिया में नवंबर से होगी.

बयान में कहा गया है, ‘‘वर्ष 2019 में श्री गुरू नानक देव जी की 550वीं जयंती है. वह एक महान संत और सिख पंथ के संस्थापक हैं. गुरू नानक की प्रेम, शांति और भाईचारे की शिक्षाओं की सार्वभौमिक अपील है.’ इस मौके पर केंद्रीय मंत्रालय एवं विभाग तथा विदेशों में भारतीय मिशन विभिन्न गतिविधियों का आयोजन करेंगे.

Trending news