Trending Photos
नई दिल्ली: भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus) के नए मामलों में उतार-चढ़ाव जारी है, लेकिन इस बीच मौत के आंकड़े डराने वाले हैं और तीसरी लहर की आशंका जताई जा रही है. इस बीच केंद्र सरकार ने वैक्सीनेशन (Vaccination) तेज करने का फैसला किया है और इसके लिए खास अभियान शुरू कर रही है. इसके तहत घर-घर जाकर वैक्सीन लगाई जाएगी.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया (Mansukh Mandaviya) ने कहा कि खराब प्रदर्शन वाले जिलों में घर-घर जाकर कोविड-19 टीकाकरण के लिए अगले महीने के दौरान 'हर घर दस्तक' अभियान शुरू किया जाएगा. उन्होंने कहा कि इसका उद्देश्य लोगों को घातक वायरस से बचाव के लिए पूर्ण टीकाकरण के लिए प्रेरित करना है.
स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) के एक बयान के अनुसार, विभिन्न राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ एक राष्ट्रीय समीक्षा बैठक के दौरान मनसुख मांडविया (Mansukh Mandaviya) ने कहा, 'कोई भी जिला ऐसा नहीं रहना चाहिए, जहां पूर्ण टीकाकरण नहीं हो.'
ये भी पढ़ें- कोरोना की तीसरी लहर? 24 घंटे में 800 से ज्यादा लोगों की मौत
मनसुख मांडविया (Mansukh Mandaviya) ने कहा, 'हर घर दस्तक अभियान जल्द ही खराब प्रदर्शन करने वाले जिलों में लोगों को पूर्ण टीकाकरण के लिए उत्साहित करने और प्रेरित करने के लिए शुरू होगा. आइए, हम सभी पात्र लोगों को नवंबर 2021 के अंत तक कोविड-रोधी टीके की पहली खुराक देने का लक्ष्य रखें.'
मनसुख मांडविया (Mansukh Mandaviya) ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को धनवंतरी जयंती के अवसर पर दो नवंबर को अभियान शुरू करने का सुझाव दिया. ऐसे लगभग 48 जिलों की पहचान की गई है, जहां पात्र लाभार्थियों में से 50 फीसदी से भी कम लोगों ने पहली खुराक ली है.'
(इनपुट- न्यूज एजेंसी भाषा)
लाइव टीवी