Trending Photos
नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) के नए मामले भले ही तेजी से नहीं बढ़ रहे लेकिन मौतों के आंकड़ों ने एक बार फिर डरा दिया है. बीते 24 घंटे में कोरोना से 805 लोगों की मौत हो गई है जबकि 14,348 नए मामले सामने आए हैं. देश में कोरोना मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 3,42,46,157 हो गई है. इलाज करा रहे मरीजों की संख्या बढ़कर 1,61,334 पर पहुंच गई है.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के शुक्रवार को सुबह आठ बजे तक जारी आंकड़ों के अनुसार, संक्रमण से 805 मरीजों के और जान गंवाने से मृतकों की संख्या 4,57,191 हो गई है. कोरोना वायरस के दैनिक मामले लगातार 35वें दिन 30,000 से कम और लगातार 124वें दिन 50,000 से कम हैं.
#COVID19 | Of the 14,348 new infections and 805 deaths reported in India in the last 24 hours, Kerala reported 7,838 new cases and 90 deaths.
— ANI (@ANI) October 29, 2021
आंकड़ों के मुताबिक, इलाज करा रहे मरीजों की संख्या संक्रमण के कुल मामलों का 0.47 प्रतिशत है जो मार्च 2020 के बाद से सबसे कम है. हालांकि कोरोना से खतरा अब भी टला नहीं है. कोविड-19 से ठीक होने वालों की दर 98.19 प्रतिशत है.
ये भी पढ़ें- खूंखार प्रेमिका ने पेट्रोल डालकर प्रेमी को लगा दी आग, ऐसे बनाया हत्या का खौफनाक प्लान
गौरतलब है कि देश में पिछले साल सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितंबर को 40 लाख से अधिक हो गई थी. वहीं, संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर को 50 लाख, 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे. देश में 19 दिसंबर को ये मामले एक करोड़ के पार, इस साल चार मई को दो करोड़ के पार और 23 जून को तीन करोड़ के पार चले गए थे.