गाइडेड बम, एंटी टैंक मिसाइल का राजस्थान में सफल परीक्षण
पोखरण फायरिंग रेंज में हेलिना मिसाइल का सफल परीक्षण किया गया. इस मिसाइल ने सटीकता के साथ अपने लक्ष्य को भेद डाला.
Trending Photos

नई दिल्ली : रक्षा क्षेत्र में भारत ने एक और कामयाबी हासिल की है. रविवार को देश में विकसित गाइडेड बम- एसएएडब्ल्यू और एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल हेलिना का राजस्थान में अलग-अलग फायरिंग रेंज में सफल परीक्षण हुआ. रक्षा मंत्रालय ने बताया कि चांदन रेंज में वायु सेना के विमान से स्मार्ट एंटी एयरफिल्ड वीपन (एसएएडब्ल्यू) का सफल परीक्षण हुआ. हेलिना का परीक्षण पोखरण में हुआ.