Corona Vaccine लगाने के लिए गाइडलाइंस जारी, जानें लोगों तक कैसे पहुंचेगा टीका
Advertisement
trendingNow1806082

Corona Vaccine लगाने के लिए गाइडलाइंस जारी, जानें लोगों तक कैसे पहुंचेगा टीका

मोदी सरकार ने बहुत जल्द देश में शुरू होने वाले कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) के टीकाकरण के लिए गाइडलाइंस तैयार कर ली है. इसके लिए देश में बूथ बनाए जाएंगे, जहां पर पहले से चयनित लोगों को बुलाकर कोरोना का टीका लगाया जाएगा. 

फाइल फोटो

नई दिल्ली: देश में कोरोना के घटते मामलों के बीच अब वैक्सीन (Corona Vaccine) के वितरण के लिए तैयारी तेज हो गई है. करीब एक साल तक कोरोना वायरस (Corona Virus) के संक्रमण से जूझने के बाद अब भारत की जनता तक बहुत जल्द ही कोरोना वैक्सीन पहुंचने वाली है. ऐसे में स्वास्थ मंत्रालय ने लोगों को कोरोना वैक्सीन पहुंचाने के लिए गाइडलाइंस जारी की है. 

  1. वैक्सीन लगाने के लिए देश भर में बनाए जाएंगे बूथ
  2. सिलेक्शन लिस्ट में शामिल लोगों को लगेगा टीका
  3. भारत में संक्रमितों का आंकड़ा 98 लाख के पार 

वैक्सीन लगाने के लिए देश भर में बनाए जाएंगे बूथ
इस गाइडलाइंस के मुताबिक कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) देने के लिए देश भर में बूथ बनाए जाएंगे. हर बूथ पर एक टीम का गठन होगा, जो चार स्तर पर काम करेगी. पहले ग्रुप में डॉक्टर्स और नर्सेज होंगी जो लोगों को वैक्सीन देंगे. दूसरे ग्रुप में पुलिस होम गार्ड और एनसीसी जैसे सिक्योरिटी वॉलंटियर्स होंगे. तीसरे ग्रुप में लोगों के कागजों की जांच करने वाले लोग शामिल होंगे. वहीं चौथे ग्रुप के लोग भीड़ नियंत्रण का ध्यान रखेंगे. 

LIVE TV

सिलेक्शन लिस्ट में शामिल लोगों को लगेगा टीका
खास बात ये कि इन बूथों पर वैक्सीन (Corona Vaccine) सिर्फ उन्हीं लोगों को लगेगी, जिनका सिलेक्शन लिस्ट में नाम आया होगा. प्रत्येक बूथ पर केवल 100 लोगों को वैक्सीन दी जाएगी. गाइडलाइंस में इस बात का भी प्रावधान कर दिया गया है कि पहले किन्हें कोरोना वैक्सीन लगाई जाएगी. इसी प्राथमिकता सूची के आधार पर बारी-बारी से लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई जाएगी. 

ये भी पढ़ें- चुनाव प्रक्रिया की तरह होगा Corona Vaccine देने का तरीका, सरकार ने जारी की Guidelines

भारत में संक्रमितों का आंकड़ा 98 लाख के पार 
बता दें कि भारत में कोरोना (Corona Virus) मामलों की कुल संख्या बढ़कर 98 लाख 57 हजार 29 हो गई है. इनमें से 93 लाख 57 हजार 464 लोग इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं. वहीं 3 लाख 56 हजार 546 लोग अब भी एक्टिव मरीज हैं. देश में कोरोना से अब तक 1 लाख 43 हजार 19 लोगों की जान जा चुकी है. राहत की बात ये है कि देश में कोरोना का रिकवरी रेट 95 प्रतिशत चल रहा है, जबकी मृत्यु दर 1.45 प्रतिशत है. देश में एक्टिव मरीजों की दर 4 प्रतिशत है.  

VIDEO

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news