गुजरात चुनाव 2017: कांग्रेस ने जारी की आखिरी 15 उम्मीदवारों की लिस्ट, मंजलपुर से बदला प्रत्याशी
Advertisement
trendingNow1353538

गुजरात चुनाव 2017: कांग्रेस ने जारी की आखिरी 15 उम्मीदवारों की लिस्ट, मंजलपुर से बदला प्रत्याशी

नामांकन दाखिल करने के कुछ घंटे पहले कांग्रेस ने अपने अंतिम 15 उम्मीदवारों की सूची जारी की है. इसमें मंजलपुर सीट से प्रत्याशी को बदला गया है.

गुजरात चुनाव 2017: कांग्रेस ने जारी की आखिरी 15 उम्मीदवारों की लिस्ट, मंजलपुर से बदला प्रत्याशी

नई दिल्ली : नामांकन दाखिल करने के कुछ घंटे पहले कांग्रेस ने अपने अंतिम 15 उम्मीदवारों की सूची जारी की है. इसमें मंजलपुर सीट से प्रत्याशी को बदला गया है. सुबह के समय आई लिस्ट में मंजलपुर से पुरवेश बोरेले को टिकट दिया गया था, लेकिन दोपहर को आई लिस्ट में पुरवेश को हटाकर चिराग जावेरी को टिकट दिया. दो सीट सहयोगी दल बीटीपी के लिए छोड़ी गई हैं. बता दें कि सुबह के समय जारी की गई लिस्ट के बाद गुजरात में कांग्रेसियों का गुस्सा फूट पड़ा. टिकट नहीं मिलने से नाराज कांग्रेसियों ने पार्टी कार्यालयों में जमकर तोड़फोड़ और आगजनी की. 

सोमवार की दोपहर जारी लिस्ट इस तरह है- 

  • थराद- डीडी राजपूत
  • दीयोदर- शिवभाई भूरिया
  • राधनपुर- अल्पेश जाला
  • चाणस्मा- रघु देसाई
  • सिद्धपुर- चंदन ठाकोर
  • इदर- मनीलाल वाघेला
  • विरमगाम- लाखाभाई 
  • वटवा- विपिन पटेल
  • बापूनगर- हिम्मत सिंह पटेल
  • जमालपुर-खडिया- इमरान खेडावाला
  • असारवा- कनुभाई वाघेला
  • धोलका- अश्विन कमुभाई राठोरा
  • झालोद- भावेश कटारा
  • मंजलपुर- चिराग जावेरी

इससे पहले जारी की गई लिस्ट के बाद पार्टी कार्यकर्ता टिकट बंटवारे को लेकर नाराज हो गए. गांधीनगर स्थित पार्टी कार्यालय में कार्यकर्ताओं ने जमकर तोड़फोड़ भी की. दरअसल कांग्रेस कार्यकर्ता इस बात से भी नाराज हैं कि पार्टी ने अपनी तीसरी लिस्ट में बनासकांठा के दो विधायकों के नाम भी काट दिए है. गौर करने वाली बात यह है कि इन दोंनो विधायकों ने ही राज्यसभा चुनाव में अहमद पटेल को वोट दिया था. आपको बता दें कि कांग्रेस राज्यसभा चुनाव के समय वादा किया था कि अहमद पटेल को वोट देने वाले सभी 43 विधायकों को फिर से टिकट दिया जाएगा लेकिन ऐसा नहीं होने पर गुजरात कांग्रेस के कार्यकर्त्ताओं में रोष है. खबर है कि गुजरात में कांग्रेस की प्रवक्ता रेखाबेन चौधरी ने भी इस्तीफा दे दिया है. 

Trending news