गुजरात चुनाव 2017: जानें जूनागढ़ विधानसभा सीट के बारे में...
Advertisement
trendingNow1352660

गुजरात चुनाव 2017: जानें जूनागढ़ विधानसभा सीट के बारे में...

गुजरात विधानसभा की 182 सीटों में दो चरणों में चुनाव होने हैं. 9 दिसंबर और 14 दिसंबर को वोटिंग होगी. 

प्रतीकात्मक तस्वीर

अहमदाबाद: गुजरात विधानसभा की 182 सीटों में दो चरणों में चुनाव होने हैं. 9 दिसंबर और 14 दिसंबर को वोटिंग होगी. बीजेपी और कांग्रेस के बीच मुकाबला है. माणावदर विधानसभा सीट जूनागढ़ जिले में आती है. गुजरात के जूनागढ़ जिले की यह निर्वाचन सीट अनारक्षित है. भाजपा के मशरू महेंद्रभाई वर्तमान विधायक हैं. इन्होंने 2012 विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के भीखाभाई गालाभाई को 13796 वोटों से हराया था. गुजरात विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने जूनागढ़ विधानसभा सीट से भीखाभाई गालाभाई जोशी को टिकट दिया है. पहले चरण में 89 सीटों पर 9 दिसंबर को मतदान होगा. जबकि 14 दिसंबर को शेष 93 सीटों पर वोट डाले जाएंगे. मतों की गणना 18 दिसंबर को होगी. हिमाचल के मतों की गणना भी उसी दिन होगी. 9 नवंबर को वहां मतदान हुआ था. 

भाजपा के विधायक महेन्द्र मशरू सातवीं बार चुनाव लड़ रहे हैं. 

Trending news