गुजरात चुनाव: मांगरोल सीट से चौथी बार विधायक बने गणपतसिंह वसावा, बीजेपी के टिकट पर दर्ज की जीत
Advertisement
trendingNow1358307

गुजरात चुनाव: मांगरोल सीट से चौथी बार विधायक बने गणपतसिंह वसावा, बीजेपी के टिकट पर दर्ज की जीत

गणपत वसावा मांगरोल सीट से तीन बार से विधायक रह चुके हैं और चौथी बार मैदान में हैं.

मांगरोल सीट: बीजेपी से गणपतभाई वसावा तो कांग्रेस से नानसिंह वसावा चुनावी मैदान में उतरे थे

अहमदाबाद: गुजरात विधानसभा चुनाव के नतीजे आने लगे हैं. राज्य की चर्चित सीटों में शुमार कपराडा सीट से बीजेपी उम्मीदवार गणपतसिंह वसावा ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी कांग्रेसी प्रत्याशी नानसिंह वसावा को 40799 मतों से शिकस्त दी. गणपतभाई वेस्ताभाई वासवा को मांगरोल (ST) विधानसभा सीट से भाजपा ने उम्मीदवार बनाया था. गणपतभाई वसावा गुजरात विधानसभा के स्पीकर रह चुके हैं. इसके आलावा वे गुजरात सरकार में वन और पर्यावरण मंत्री, जनजातीय कल्याण, महिला एवं बाल कल्याण मंत्री हैं. वह मांगरोल सीट से तीन बार से विधायक रह चुके हैं और चौथी बार मैदान में हैं.

  1. गणपत वसावा मांगरोल सीट से तीन बार से विधायक रह चुके हैं और चौथी बार मैदान में हैं.
  2. गणपतभाई वसावा गुजरात विधानसभा के स्पीकर रह चुके हैं.
  3. आदिवासी नेता छोटू वसावा के नवगठित राजनीतिक दल भारतीय ट्राइबल पार्टी के उत्तम वसावा मैदान में थे.

इससे पहले वह 2002, 2007 और 2012 में इसी सीट से भाजपा का परचम लहरा चुके हैं. उन्होंने 1998 में अपना पहला चुनाव लड़ा था. गनपत वसावा के सामने आदिवासी नेता छोटू वसावा के नवगठित राजनीतिक दल भारतीय ट्राइबल पार्टी के उत्तम वसावा मैदान में थे. उत्तम वसावा का चुनाव निशान ऑटो रिक्शा से अपनी किस्मत आजमा रहे थे. हालांकि, उत्तम वसावा प्रिवेंशन ऑफ एंटी-सोशल एक्टिविटीज एक्ट यानी 'पासा' मामले में आरोपित हैं, जो जेल में रहकर ही चुनाव लड़ रहे थे. उनके परिवार के लोग और पार्टी चुनाव प्रचार कर रही थी.

मांगरोल में चुनावों के पहले चरण में 9 दिसंबर को मतदान हुआ था. इस विधानसभा सीट में 256 पोलिंग स्टेशन बनाए गए थे.  मांगरोल सीट सूरत जिले में आती है. 2012 में कांग्रेस उम्मीदवार वाजा बाबू भाई काला भाई ने 66498 वोटों से जीत पाई थी.

Trending news