जानिए कहां का खाना है सबसे सेहतमंद और स्वादिष्ट? जारी हुआ फूड सेफ्टी इंडेक्स
Advertisement
trendingNow1990566

जानिए कहां का खाना है सबसे सेहतमंद और स्वादिष्ट? जारी हुआ फूड सेफ्टी इंडेक्स

भारत में तैयार फूड जैसे बिस्किट, नमकीन, केक, रस आदि में ट्रांस फैट की मात्रा कम करने का काम भी तेजी से किया जा रहा है. इस मामले में भारत को बड़ी कामयाबी हासिल हुई है और ट्रांस फैट फ्री होने का टारगेट तय किया गया है. 

फूड सेफ्टी इंडेक्स 2020-21 के नतीजे आए सामने

नई दिल्ली: हम सभी स्वादिष्ट और सेहतमंद खाने को शौकीन हैं और ऐसे में हर कोई जानना चाहता है कि कहां का खाना सबसे अच्छा और बेहतर क्वालिटी का होता है. भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण (FSSAI) ने इस साल के लिए फूड सेफ्टी के आधार पर राज्यों की रैंकिंग जारी की है. 

  1. FSSAI की फूड सेफ्टी रैंकिंग हुई जारी
  2. टॉप पर गुजरात, तमिलनाडु और केरल
  3. पांच पैमानों के आधार पर हुआ सर्वे

टॉप पर गुजरात और केरल

इस रैंकिंग में खाने की क्वालिटी के मामले में गुजरात, केरल और तमिलनाडु टॉप पर रहे हैं. इसके अलावा छोटे राज्यों में गोवा पहले, मेघालय दूसरे और मणिपुर तीसरे नंबर पर आया है. केंद्र शासित प्रदेशों में जम्मू कश्मीर पहले, अंडमान निकोबार दूसरे और दिल्ली तीसरे नंबर पर है. 

ओडिशा और हिमाचल प्रदेश की रैंकिंग में भी सुधार हुआ है. साल 2018-19 की रैंकिंग में ओडिशा 13वें स्थान पर था लेकिन इस साल चौथे स्थान पर है. इसी तरह हिमाचल 10वें नंबर से छठे नंबर पर आ गया है. राज्यों के खाने को इन पांच पैमानों पर आंका गया, जिसनें ह्यूमन रिसोर्स, नियमों को पालन, टेस्टिंग की सुविधा, ट्रेनिंग और कन्जयूमर राइट शामिल हैं.

ट्रांस फैट फ्री होने का टारगेट

भारत में तैयार फूड जैसे बिस्किट, नमकीन, केक, रस आदि में ट्रांस फैट की मात्रा कम करने का काम भी तेजी से किया जा रहा है. इस मामले में भारत को बड़ी कामयाबी हासिल हुई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया की ओर से इस सर्वे के नतीजे जारी किए है.

भारत के 34 राज्यों के 419 शहरों से 6 तरह के खाने के सैंपल लिए गए थे. कुल 6245 सैंपल टेस्ट किए गए थे जिनमें से केवल 84 सैंपल यानी 1.34% सैंपल में 3 प्रतिशत से ज्यादा मात्रा में ट्रांस फैट मिला. भारत का लक्ष्य अगले स्वतंत्रता दिवस से पहले ट्रांस फैट फ्री होने का है.

ये भी पढ़ें: देसी घी को सेहतमंद बनाने के लिए इसमें डालें ये पांच चीजें, मिलेगा बेहतरीन रिजल्ट

ट्रांस फैट यानी आर्टिफिशियल तरीके से हाइड्रोजन को वेजिटेबल ऑयल में बदलने का काम करना. ये वही घी होता है जो आमतौर पर जमा हुआ दिखता है. बिस्किट, रस्क से लेकर केक बनाने में आमतौर पर ट्रांस फैट का इस्तेमाल होता है. ट्रांस फैट मोटापा और शरीर में बैड कोलेस्ट्रॉल बढ़ाने के लिए जिम्मेदार माना जाता है.

फूड टेस्टिंग वैन करेगी टेस्ट

इसके अलावा अब खाने की क्वालिटी को बेहतर करने के लिए मोबाइल वैन लॉन्च की गई हैं. अब मोबाइल फूड टेस्टिंग वैन आपके नजदीकी ढाबे पर आएगी और खाने का टेस्ट लाइव करेगी. भारत में खाने के ऑन द स्पॉट टेस्ट करने का काम अब मोबाइल फूड टेस्टिंग वैन करेंगी. फिलहाल 19 वैन लॉन्च की गई हैं और जल्द ही इनकी संख्या 109 किए जाने का प्लान है.  

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news