Gujarat Civic Polls Result LIVE: सूरत फतह करने की ओर BJP, जामनगर और भावनगर में मिली बंपर जीत
Advertisement
trendingNow1853645

Gujarat Civic Polls Result LIVE: सूरत फतह करने की ओर BJP, जामनगर और भावनगर में मिली बंपर जीत

Gujarat Local Body Election 2021: गुजरात के 6 निकाय चुनावों में बीजेपी को बहुमत मिल चुकी है. बीजेपी ने 576 में से 488 सीटें जीत ली हैं. 

छह महानगरपालिकाओं के लिए 21 फरवरी को वोट डाले गए थे.

अहमदाबाद: गुजरात में छह नगर निगमों के लिए हुए चुनाव की मतगणना में भाजपा कुल 576 सीटों में से 488 पर अब तक जीत दर्ज कर चुकी है. राज्य निर्वाचन आयोग (एसईसी) ने मंगलवार को यह जानकारी दी. सभी 6 मनपा यानी अहमदाबाद, सूरत, राजकोट, वडोदरा, जामनगर और भावनगर की कुल 576 सीटों पर 21 फरवरी को वोट डाले गए थे. निकाय चुनाव लाइव अपडेट...

- अहमदाबाद नगर निगम के 164 सीटों पर बीजेपी की जीत

- सूरत नगर निगम के 93, वडोदरा के 69 सीटों पर बीजेपी की जीत

- सूरत नगर निगम के 27 सीटों पर आम आदमी पार्टी की जीत 

जामनगर के 64 सीटों के नतीजे सामने आ चुके हैं. यहां पर BJP ने शानदार जीत दर्ज करते हुए 50 सीटें अपने नाम कर ली है. जबकि कांग्रेस के खाते में 11 सीटें आई हैं. BSP ने 3 सीटों पर जीत दर्ज की है. 

भावनगर में भी 52 में से 44 सीटें BJP जबकि 8 सीटें कांग्रेस को मिली हैं.

2 बजे तक 576 सीट में से 405 सीट के रुझान आए

बीजेपी- 337  सीटों पर बढ़त
कांग्रेस- 42 सीटों पर बढ़त
आप- 22 सीटों पर बढ़त
अन्य- 4 सीटों पर बढ़त

दोपहर 1 बजे तक बीजेपी 242 सीटों पर आगे

बीजेपी- 242 सीटों पर आगे
कांग्रेस- 45 सीटों पर आगे
आप- 19 सीटों पर आगे

दोपहर 12 बजे तक बीजेपी 192 सीटों पर आगे

बीजेपी- 192 सीटों पर आगे
कांग्रेस- 39 सीटों पर आगे
अन्य- 19 सीटों पर आगे

सुबह 11 बजे तक बीजेपी 124 सीटों पर आगे

124 सीट पर बीजेपी आगे
32 सीट पर कांग्रेस आगे
4 सीट पर AIMIM आगे
12 सीट पर आप आगे

2275 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला

बता दें कि छह महानगरपालिकाओं में कुल मिलाकर 2275 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिनकी किस्मत का फैसला आज होगा. जिनमें से 577 भाजपा के, 566 मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस, 91 राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी, 470 आम आदमी पार्टी, 353 अन्य दलों के तथा 228 निर्दलीय हैं. राज्य की कई नगरपालिकाओं, जिला पंचायतों और तालुका पंचायतों में 28 फरवरी को मतदान होगा और उसकी मतगणना दो मार्च को होगी.

लाइव टीवी

किस नगरपालिका में हुई कितनी वोटिंग

नगरपालिका वोटिंग प्रतिशत
अहमदाबाद 42.53
सूरत 46.09
राजकोट 50.75
वडोदरा 47.99
जामनगर 53.64
भावनगर 49.47
कुल 48.15

बीजेपी और कांग्रेस के बीच मुख्य मुकाबला

गुजरात की इन छह महानगरपालिकाओं में मुख्य मुकाबला सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (BJP) और मुख्य विपक्षी कांग्रेस (Congress) के बीच है. अभी सभी छह महानगरपालिकाओं में भाजपा का कब्जा है और पार्टी का पिछले कई कार्यकाल से इन छह नगर निगमों पर शासन रहा है. इस बीच आम आदमी पार्टी (AAP) ने दावा किया है कि वह बीजेपी और कांग्रेस के सामने एक प्रभावी विकल्प होगी, जबकि असदुद्दीन ओवैसी की ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) पहली बार स्थानीय निकाय चुनाव लड़ रही है.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news