Gujarat Local Body Election Results 2021: मतगणना जारी, BJP को भारी बढ़त; AAP ने खोला खाता
Advertisement
trendingNow1858221

Gujarat Local Body Election Results 2021: मतगणना जारी, BJP को भारी बढ़त; AAP ने खोला खाता

गुजरात स्थानीय निकाय चुनाव (Gujarat local body election 2021) के लिए मतगणना जारी है. वोटों की गिनती के शुरुआती दौर में ही बीजेपी ने बढ़त बना ली है. बड़ा बदलाव ये है कि आम आदमी पार्टी (AAP) ने भी खाता खोल लिया है.

 

फाइल फोटो.

गांधीनगर: गुजरात में हुए स्थानीय निकाय चुनावों की मतगणना (Gujarat local body election results 2021) जारी है. शुरुआती रुझानों में अधिकांश क्षेत्रों में भारतीय जनता पार्टी (BJP) बढ़त बनाए हुए है. मतगणना के पहले 2 घंटों में 81 नगरपालिकाओं में से 5 के परिणाम आ चुके हैं. इनमें से 4 सीटों पर भाजपा ने जीत हासिल की है और 1 सीट पर जीत दर्ज करते हुए कांग्रेस ने अपना खाता खोला है. वहीं 31 जिला पांचायतों में से जिन 5 के रिजल्ट आए हैं, वहां भी 4 पर भाजपा और 1 पर कांग्रेस जीती है. 

जूनागढ़ में AAP ने खोला खाता

तालुका पंचायतों की बात करें तो 231 तालुका पंचायतों में से 15 के परिणाम आए हैं. इनमें से 13 पर भाजपा और 2 जगहों पर कांग्रेस ने जीत दर्ज की है. इसी बीच जूनागढ़ तालुका पंचायत में जीत दर्ज करते हुए आम आदमी पार्टी (AAP) ने भी अपना खाता खोल लिया है. गिर-सोमनाथ जिले की तहसील कोडिनार में भाजपा के उम्मीदवार को केवल 1 वोट से जीत हासिल हुई है.

दिग्गज कांग्रेस नेताओं के परिवार वाले हारे

गुजरात लोकल बॉडी चुनाव में कांग्रेस को तगड़ा झटका लगा है. कांग्रेस विधायक निरंजन पटेल का बेटा चुनाव हार गया है. खेदब्रह्मा के कांग्रेस विधायक अश्विन कोटवाल का बेटा भी चुनाव हार गया है. तारापुर के कांग्रेस विधायक पूनम परमार के बेटे विजय को भी हार का सामना करना पड़ा है. कांग्रेस विधायक विक्रम माडम के बेटे करण माडम को द्वारका से जिला पंचायत चुनाव में हार का मुंह देखना पड़ा है. दिग्गज कांग्रेस नेता अर्जुन मोढवाडिया के भाई की भी निकाय चुनाव में करारी हार हुई है.

जिला पंचायत:
रुझान- 31/31 
भाजपा- 29 
कांग्रेस- 02 
अन्य- 00 

नगर पालिका:
रुझान- 35/81
भाजपा- 35 
कांग्रेस- 00 
अन्य- 00
 
तालुका पंचायत:
रुझान- 165/231
भाजपा- 138 
कांग्रेस- 27 
अन्य- 00

किस पार्टी के कितने उम्मीदवार?

बता दें, इन चुनवों में भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने 8,161, कांग्रेस ने 7,778 और आम आदमी पार्टी (AAP) ने 2,090 उम्मीदवार उतारे थे. पहली बार ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल-मुस्लिमीन (AIMIM) ने गोधरा, मोदासा और भरूच नगर पालिकाओं में अल्पसंख्यक बहुल सीटों पर उम्मीदवार उतारे. पुलिस महानिदेशक आशीष भाटिया के अनुसार, रविवार को किसी भी अप्रिय घटना मुक्त मतदान सुनिश्चित करने के लिए 54,000 होमगार्ड के साथ 44,000 से अधिक पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया था.

यह भी पढ़ें: PM Modi की तारीफ के बाद अपनी ही पार्टी के निशाने पर आए गुलाम नबी आजाद, कार्यकर्ताओं ने जलाया पुतला

237 सीटों पर निर्विरोध चुनाव

राज्य निर्वाचन आयोग (SEC) के अनुसार, एक दो जगहों को छोड़कर चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुए हैं. राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा उपलब्ध कराए गए आंकड़ों के अनुसार, सभी स्थानीय निकायों में औसत मतदान लगभग 63.74 % प्रतिशत रहा था. एसईसी अधिकारियों ने कहा कि कुल 8,473 सीटों के लिए मतदान हुआ, जिसमें 81 नगरपालिकाओं के 680 वार्डों में 2,720 सीट, 31 जिला पंचायतों में 980 और 231 तालुका पंचायतों में 4,773 सीट शामिल हैं. इनमें से 237 सीटें निर्विरोध रहीं और तालुका पंचायत की 2 सीटों के लिए कोई पर्चा नहीं भरा गया.

LIVE TV

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news